
डीएवी मॉडल स्कूल,सी एफ आर आई में तीन दिवसीय क्षमता संवर्द्धन कार्यशाला का शुभारंभ आज से।
दिनांक 17.02.2025,दिन सोमवार को डीएवी मॉडल स्कूल,सी एफ आर आई में माध्यमिक एवं उच्च माध्यमिक हिंदी, संस्कृत एवं बीएसटी संबंधित तीन दिवसीय क्षमता संवर्द्धन कार्यशाला आज से शुरू हुआ।इस कार्यशाला का शुभारंभ प्राचार्या श्रीमती महुआ सिंह डीएवी मॉडल स्कूल सीए फ आर आई,प्राचार्या चंद्रानी बनर्जी डीएवी पब्लिक स्कूल सिजुआ,प्राचार्य अनुज कुमार मिश्रा डीएवी पब्लिक स्कूल जामाडोबा, प्राचार्य राकेश शर्मा डीएवी पब्लिक स्कूल,बरोरा ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया तत्पश्चात ड़ीएवी गान हुआ। इस कार्यशाला का आयोजन डीएवी जमशेदपुर, मुख्यालय जोन-ई द्वारा डीएवी सीएमसी,दिल्ली के तत्वावधान में आयोजित की गई है, जिसका नेतृत्व हमारे एआरओ, प्रशिक्षण समन्वयक और क्लस्टर प्रमुख श्रीमती प्रज्ञा सिंह, प्रिंसिपल डीएवी बिष्टुपुर,जमशेदपुर के मार्गदर्शन और नेतृत्व में किया गया।डीएवी के विभिन्न विषयवार शिक्षकों की शैक्षणिक उत्कृष्टता हेतु तीन दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया जा रहा है।इसमें डीएवी सी एफ आर आई,ड़ीएवी चाईबासा,डीएवी जामाडोबा, डीएवी नोआमुंडी,डीएवी।
महुदा शामिल हुए। हिन्दी में 31,संस्कृत में 14 तथा बीएसटी में 9 प्रशिक्षुओं ने भाग लिया। इस अवसर पर स्कूल की प्राचार्या महुआ सिंह ने कहा कि इस तरह की कार्यशाला का आयोजन करने से शिक्षकों में रचनात्मक एवं शैक्षणिक योग्यता में विकास उत्तरोत्तर होता है तथा उन्होंने यह उम्मीद जताई कि इस कार्यशाला से प्रतिभागी लाभान्वित होंगे साथ ही यहांँ से सीखी गई जानकारी भावी शिक्षण कार्य में काफी मददगार सिद्ध होगी। कार्यशाला प्रशिक्षक हिन्दी में स्वाति तिवारी,ए एन सिंह,एच सी मिश्रा,रूमा गोराई,प्रदीप महतो,सीमा महरोत्रा,संस्कृत में भगवान दास,सोमनाथ चटर्जी, धर्मराज दुबे कामदेव पांडा,जयदेव अलखदेव सिंह,सुदिप्ता राय तथा बीएसटी में मिलन दत्ता, विनय कुमार सहाय रानू शर्मा , बबलू कुमार हैं तथा इस कार्यशाला के पर्यवेक्षक श्री एस बी सिंह वरिष्ठ शिक्षक डीएवी चाईबासा रहेंगे।

नुनु राम महतो विगत 20 वर्षों से गोप बन्धु उच्च विद्यालय हामन्दा शिक्षक, प्रधानध्यापक एवं समाजसेवी के रूप में कार्य कर चुके हैं। 3 वर्षों से प्रेस रिपोर्टर के रूप में भी कार्यरत हैं और उसके साथ ही एक साल से मशाल न्यूज के लिए काम कर रहे हैं।
Join Mashal News – JSR WhatsApp
Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp
Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!