विश्वविद्यालय के असंवेदनशील रवैये से छात्र आक्रोशित
कोल्हान विश्वविद्यालय के छात्रों ने सरकार के कथित असंवेदनशील रवैये से आक्रोशित होकर “टि्वटर स्ट्रोम” के माध्यम से आज एक मुहिम चलाई, जिसके तहत अपनी मांगें रखीं। इस सम्बन्ध में एक प्रेस बयान जारी करते हुए छात्र प्रतिनिधि रमेश बंसीयार ने कहा कि तकरीबन डेढ़ साल बीत जाने के बाद भी झारखंड सरकार की अनदेखी और विश्वविद्यालय के असंवेदनशील रवैये की वजह से कोल्हान विश्वविद्यालय और उसके अधीन कॉलेजों में PG के पहले सेमेस्टर परीक्षा भी अभी तक नहीं हो पाई है।
छात्रों ने पहले भी विश्वविद्यालय प्रशासन से मांग की थी
इसको लेकर छात्रों ने पहले भी विश्वविद्यालय प्रशासन से मांग की थी, लेकिन अभी तक संतोषजनक उत्तर न मिलने पर कोल्हान विश्वविद्यालय के अधीन सारे कॉलेज के PG विभाग के छात्रों ने आज “टि्वटर स्ट्रोम” के माध्यम से झारखंड सरकार, राज्यपाल, शिक्षा विभाग तथा विश्वविद्यालय के समक्ष फिर मांग दोहराई। आज सैकड़ों छात्रों ने ट्विट के माध्यम से PG प्रथम सेमेस्टर परीक्षा कराने या प्रमोट कर बाकी की परीक्षा कराने की मांग की है।
कृपया इसे भी पढ़ें-IIT पटना में कोरोना का कोहराम, दो दर्जन स्टूडेंट और फैकल्टी मिले पॉजिटिव
“छात्र आंदोलन” नामक टि्वटर पेज पर अस्थाई रूप से लगी रोक
बताया गया कि इस मुहिम का संचालन करने के लिए “छात्र आंदोलन” नामक एक टि्वटर पेज खोला गया था, लेकिन सरकार ने छात्रों के इस मुहिम से घबराकर इस पेज पर अस्थाई रूप से रोक लगा दी । इस कदम को छात्र अपनी आंशिक विजय मानते हैं, क्योंकि यह बात सरकार तक पहुंच गई और कुछ असर सरकार को पड़ा है। इस मुहिम के ज़रिए छात्रों ने सरकार तथा विश्वविद्यालय प्रशासन से मांग की है, कि अगर यह मांगें पूरी नहीं की गईं, तो आगे पूरे छात्र समुदाय द्वारा विश्वविद्यालय का घेराव किया जायेगा।
आज के इस मुहिम में छात्र प्रतिनिधि रमेश बंसीयार,छात्र नेता शुभम झा, सत्येन महान्त, प्रभात महतो, अमन सिंह, विष्णु पदो महतो, प्रदीप,देवजान, शिवम सिन्हा, निधि अग्रवाल, रिया मुखर्जी, आकाश महतो, संजय मुंडारी सहित हजारों छात्र-छात्राओं ने इस अभियान में भाग लिया ।
शशांक शेखर विगत 30 वर्षों से पत्रकारिता, आकाशवाणी व सामाजिक कार्यों से जुड़े हुए हैं साथ ही लघु/फीचर फिल्मों व वृत्त चित्रों के लिए कथा-लेखन का कार्य भी विगत डेढ़ दशकों से कर रहे हैं. मशाल न्यूज़ में पिछले लगभग ढाई वर्षों से कार्यरत हैं.
Join Mashal News – JSR WhatsApp Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!