कांग्रेसियों ने अबू बकर सिद्दीकी पी से किया शिष्टाचार मुलाकात , जनहित के कई मुद्दों पर हुई चर्चा
चाईबासा : कृषि पशुपालन एवं सहकारिता और वन पर्यावरण एवं जलवायु परिवर्तन विभाग के सचिव प०सिंहभूम जिला के पूर्व उपायुक्त अबू बकर सिद्दीकी पी से चाईबासा परिसदन में सोमवार को कांग्रेस का एक प्रतिनिधिमंडल ने शिष्टाचार मुलाकात किया । शिष्टाचार भेंट में अबू बकर सिद्दीकी पी के साथ विमर्श करते हुए उन्होंने कांग्रेस प्रतिनिधिमंडल से पूछ लिए कि प०सिंहभूम जिला में हाथी या अन्य हिंसक जानवर से घायलों की क्या स्थिति है? दो दिवसीय प्रवास के क्रम में जिला के कई प्रखंड का दौरा कर मछली और बकरी पालन का भौतिक सत्यापन की सुखद अनुभूति का जिक्र किए। इसी क्रम में कांग्रेस नेता सह जिला बीस सूत्री सदस्य त्रिशानु राय ने भालू तथा हाथी के हमलों से होने वाले घायलों के बारे में विस्तृत रूप से बताया, जिन घायलों की संख्या सदर अस्पताल चाईबासा में बहुतायत में पाया जाता है। कांग्रेस के पूर्व जिला अध्यक्ष सन्नी सिंकु ने इस जिला में उपायुक्त रहते उनके द्वारा की गई रचनात्मक कार्यों की ओर याद दिलाते हुए कहा एक ईमानदार और कर्तव्यनिष्ठ पदाधिकारी के रूप में आप याद आते है । शिष्टाचार मुलाकात करने वालों में कांग्रेस प्रखंड अध्यक्ष दिकु सावैयां, पूर्व प्रखंड अध्यक्ष सनातन बिरुवा, पूर्व बैंक कर्मी अमृत मांझी, वरीय कांग्रेसी शैली शैलेंद्र सिंकु, विशाल गुड़िया उपस्थित थे।
नुनु राम महतो विगत 20 वर्षों से गोप बन्धु उच्च विद्यालय हामन्दा शिक्षक, प्रधानध्यापक एवं समाजसेवी के रूप में कार्य कर चुके हैं। 3 वर्षों से प्रेस रिपोर्टर के रूप में भी कार्यरत हैं और उसके साथ ही एक साल से मशाल न्यूज के लिए काम कर रहे हैं।
Join Mashal News – JSR WhatsApp Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!