
जांच एजेंसियों को भाजपा एक राजनीतिक औजार की तरह इस्तेमाल कर रहा है : कांग्रेस
कांग्रेसियों ने फूंका प्रधानमंत्री का पुतला , किया जोरदार विरोध प्रदर्शन
चाईबासा : कांग्रेस संसदीय दल की अध्यक्ष सोनिया गांधी , नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी आदि वरिष्ठ नेताओं के खिलाफ प्रवर्तन निदेशालय द्वारा की गई कार्रवाई और आरोप पत्र दाखिल करने के विरोध में बुधवार शाम को जिला कांग्रेस कमिटी , प०सिंहभूम के तत्वाधान में कांग्रेसियों ने विरोध प्रदर्शन करते हुए कांग्रेस भवन , चाईबासा से निकल कर प्रधानमंत्री तथा केन्द्र के खिलाफ जोरदार नारेबाजी करते हुए शहीद पार्क चौक पहुँचकर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का पुतला फूंका । कांग्रेस जिलाध्यक्ष चंद्रशेखर दास ने कहा कि भाजपा जब-जब अपने खोखले विकास के दावों की असलियत सामने आती देखती है, तब-तब वह एजेंसियों की आड़ लेकर अपने आपको बचाने की कोशिश करती है। बदले की राजनीति और दुर्भावना से प्रेरित कदम भाजपा की पहचान बन चुके है। कांग्रेस संसदीय दल की अध्यक्ष सोनिया गांधी और नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी सहित वरिष्ठ नेताओं के खिलाफ प्रवर्तन निदेशालय द्वारा की गई कार्रवाई और आरोपपत्र दाखिल किया जाना न सिर्फ दुर्भाग्यपूर्ण है, बल्कि भाजपा की तानाशाही प्रवृत्ति का एक और प्रमाण भी है।
कांग्रेस प्रदेश उपाध्यक्ष देवेन्द्र नाथ चांपिया ने कहा कि यह स्पष्ट संकेत है कि सत्तारूढ़ दल, अपने विरोधियों को दबाने के लिए जांच एजेंसियों को एक राजनीतिक औजार की तरह इस्तेमाल कर रहा है।
यह वही परिवार है जिसने देश के लोकतांत्रिक ढांचे को सशक्त बनाने में अपनी पूरी जिंदगी समर्पित की है। जिनके अपनों ने इस राष्ट्र के लिए सर्वोच्च बलिदान दिया आज उन्हीं के उत्तराधिकारियों को राजनीति की आड़ में निशाना बनाया जा रहा है। यह कोई सामान्य घटना नहीं, बल्कि कांग्रेस नेतृत्व को कमजोर करने की एक सुनियोजित साजिश है।
कांग्रेस जिला प्रवक्ता त्रिशानु राय ने कहा कि भाजपा यह भूल जाती है कि कांग्रेस का इतिहास संघर्ष और बलिदान से भरा है। हम ऐसे दबावों में झुकने वाले नहीं है। हमारा संकल्प अडिग है। हम संविधान, लोकतंत्र और न्याय के पक्ष में खड़े रहेंगे, हर कीमत पर । विरोध प्रदर्शन तथा पुतला फूकने वालों में कांग्रेस जिलाध्यक्ष चंद्रशेखर दास , प्रदेश उपाध्यक्ष देवेन्द्र नाथ चांपिया , जिला प्रवक्ता त्रिशानु राय , जिला सचिव जानबी कुदादा , कामगार कांग्रेस जिलाध्यक्ष हसलुद्दीन खान , एनएसयूआई जिला उपाध्यक्ष अनीष गोप , पूर्व जिला कोषाध्यक्ष राधा मोहन बनर्जी ,
कामगार कार्यकारी अध्यक्ष सुरज मुखी , उपाध्यक्ष राज बेहरा , सचिव शाहरुख अली ,
वरीय कांग्रेसी राम सिंह सावैयां , संतोष सिन्हा , जिला कार्यकारिणी सदस्य विजय सिंह तुबिद , चुनी लाल हेम्ब्रम , रंगिया सुंडी , टोयल सुरीन , विघ्न राज दास , जोगोर पुरती , राजेश्वर यादव , सुशील दास आदि मौजूद थे ।

नुनु राम महतो विगत 20 वर्षों से गोप बन्धु उच्च विद्यालय हामन्दा शिक्षक, प्रधानध्यापक एवं समाजसेवी के रूप में कार्य कर चुके हैं। 3 वर्षों से प्रेस रिपोर्टर के रूप में भी कार्यरत हैं और उसके साथ ही एक साल से मशाल न्यूज के लिए काम कर रहे हैं।
Join Mashal News – JSR WhatsApp
Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp
Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!