शनिवार, 3 दिसंबर. स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता एवं विधायक मंगल कालिंदी ने जुगसलाई आरओबी के कार्य प्रगति का निरक्षण किया. वे जुगसलाई तरफ से आरओबी पर चढ़कर थाना तरफ उतरे और उसके बाद जनता से संवाद किया. स्थानीय जनता ने दोनों जनप्रतिनिधियों को कई सुझाव दिये. आरओबी पर स्ट्रीट लाइट की व्यवस्था के संबंध में बन्ना गुप्ता ने स्थल से ही दूरभाष पर उपायुक्त से बात की एवं आग्रह किया की जिला खनिज फाउंडेशन ट्रस्ट से लाइट लगवा दें.
मो. इम्तियाज के आग्रह पर राखड़ मैदान के विकल्प के रुप में खेल के एक मैदान एवं पार्क के निर्माण हेतु रेलवे एवं जुस्को को आग्रह किया जाएगा. जुगसलाई की तरफ पार्किंग एवं टेंपो स्टैंड विकसीत करने हेतु जुगसलाई नगर परिषद् प्रस्ताव तैयार करे. पथ निर्माण विभाग को निर्देश दिया गया कि आरओबी के दोनों ओर की दीवार पर ऊंची जाली लगाई जाए.
साथ ही दोनों प्रवेश में सड़क से चढ़ते उतरते समय गोलचक्कर अथवा जो आवश्यक डिवाइडर की व्यवस्था हो वह की जाए. जुगसलाई थाना को निर्देश दिया गया कि जो भूमि खाली हुई है पुनः उसका अतिक्रमण ना हो इस बिंदु का ध्यान रखे. साथ ही उपायुक्त से आग्रह किया गया कि विस्थापितों के पुनर्वास के लिये सीएसआर फंड से योजना बनाएं.
ट्रैफिक पुलिस से आग्रह किया गया कि जुगसलाई तरफ एक कैंप के निर्माण का विकल्प तलाशे. साथ ही अग्निशामक विभाग से आरओबी के नीचे अथवा खाली भूमि पर गाड़ियां खड़ी करने का निर्णय लिया जाए. विस्थापितों के लिये जो घर बनाए गए हैं उनके लिये डीप बोरिंग और बिजली की व्यवस्था कराने की बात भी मंत्री बन्ना गुप्ता ने कही.
मंत्री के निरीक्षण के दौरान गोविंद दोदराजका, कमल किशोर अग्रवाल, वीणा खीरवाल, सत्यनारायण अग्रवाल मुन्ना, उमेश खीरवाल, मो जमील, मो. जाहिद, मो. इम्तियाज, मो इमरान, लिपु शर्मा, विश्वनाथ शर्मा, पंकज अग्रवाल, पीयूष गोयल, गिरधारी लाल शर्मा, नरेश खीरवाल, सुशीला खीरवाल, अनिल सिंह, बबलू हल्दिया, अरुण अग्रवाल, आनंद दोदराजका, आदर्श दोदराजका, राजेश मेंगोतिया लड्डू, मुकेश मित्तल, लोचन मेंगोतिया, शंकर लाल मित्तल, संदीप मुरारका सहित भारी संख्या में जुगसलाई की जनता उपस्थित रही. साथ ही विभिन्न सरकारी विभागों के अधिकारी भी स्थल पर उपस्थित थे.
Join Mashal News – JSR WhatsApp Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!