अखिल झारखंड महिला संघ की जिला अध्यक्ष बनी बुल्लू रानी सिंह सरदार ,कार्यकारी अध्यक्ष बनी आरती सामाद, और गीतांजलि महतो(जिला परिषद सदस्य)वही प्रधान सचिव बनी रेणुका महतो
आज दिनांक 20 नवम्बर 2022 दिन रविवार को दोपहर 12 बजे से मंगल सिंह अखाड़ा कदमा में अखिल झारखंड महिला संघ जिला सम्मेलन का आयोजन किया गया, कार्यक्रम की अध्यक्षता आजसू पार्टी के जिला अध्यक्ष कन्हैया सिंह ने किया जबकि संचालन जिला प्रवक्ता अप्पू तिवारी ने किया वही धन्यवाद अभय सिंह ने किया ।
उक्त अवसर पर बतौर मुख्य अतिथि आजसू पार्टी के केंद्रीय प्रधान महासचिव रामचंद्र सहिस ने कहा की महिला सशक्तिकरण और मजबूतिकरण के लिए देश में योजनाये है जैसे बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ, बच्चियों को सशक्तिकरण के लिए सबला योजना , माताओं के लिए मातृत्व सहयोग योजना , साक्षर बनने के लिए बेटी कस्तूरबा गांधी साक्षर योजना, घर में काम करने के लिए उज्ज्वला योजना , स्वावलंबी बने के लिए स्वाधार योजना , प्रशिक्षण और रोजगार योजना जैसे कई योजनाएं देश में है ।
लेकिन वर्तमान की राज्य सरकार में महिलाओ के साथ महिला उत्पीड़न और शोषण किया जा रहा है और सरकार मौन है अधिकार और हक तो दूर उनके साथ दुर्व्यहार करने में झारखंड प्रदेश अव्वल हो गया है कोई भी महिलाओ के प्रति योजनाओं पर सही तरीके से और सुचारू रूप से कार्य नहीं हो रहा है और इसके जिम्मेदार हेमंत सोरेन की सरकार , महिलाओ के असली हक और उनका अधिकार दिलाने के लिए आजसू पार्टी कृत संकल्पित है ।
क्योंकि पार्टी के सुप्रीमो श्री सुदेश कुमार महतो ने प्रथम बार सरकार में मंत्री बने तो महिलाओ के प्रति पंचायत चुनाव से लेकर त्रिपक्षीय चुनाव में महिलाओ को भागीदारी सुनिश्चित करने का सतत्त प्रयास किया और उस वक्त राज्य में महिला संजीवनी योजना के तहत प्रत्येक वार्ड में प्रत्येक पंचायत में महिला समूह का निर्माण कर महिलाओ को राजनीति में उनका अधिकार दिलाने का प्रयास किया है और आगे भी निरंतर आगे बढ़ते रहना है ।
सम्मेलन में प्रो रविशंकर मौर्या ने कहा की इस राज्य में आजसू पार्टी ने महिला सशक्तिकरण हेतु महिला समूह का निर्माण कर मातृशक्ति को सम्मान दे कर महिलाओ के प्रति राजनीति में एक अवसर देने का काम किया है ताकि राज्य के सेविका दीदी सहायिका दीदी रोजगार से जुड़े इस के लिए महिला सब को एकजुट कर पार्टी ने चूल्हा प्रमुख बना कर उनके हक और अधिकार को दिलाने का कार्य किया है आजसू पार्टी राजनीतिक और सामाजिक स्तर पर भी महिलाओ को 50 प्रतिशत भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए आंदोलनरत है
सम्मेलन में जिला अध्यक्ष कन्हैया सिंह ने कहा की राज्य के वर्तमान सरकार महिलाओ के साथ अत्याचार ,बलात्कार, शोषण के साथ साथ उनके हक और अधिकार को भी कुचलने का प्रयास किया है देश में सबसे ज्यादा इन 3 वर्षो में झारखंड प्रदेश में महिलाओ के साथ अत्याचार हुआ है और इसका आंकड़ा भी है सरकार के पास फिर भी कोई ठोस उपाय करने के बजाए महिलाओ के साथ धोखा देने और उन्हें छलने का कार्य सीधे सीधे राज्य सरकार ने किया है और इसका आने वाले दिनों में सीधा असर आगामी चुनाव में देखने को मिलेगा ।
क्योंकि हेमंत सोरेन की सरकार राज्य के विकास की नही बल्कि परिवार के विकास की राजनीति करती है महिला सुरक्षा की नही बल्कि अपने पॉकेट की सुरक्षा में हर दिन व्याकुल रहती है यहां के युवाओं को रोजगार देने के बदले ईडी और सीबीआई के चक्कर लगा रही है यहा के गरीब मजदूर शोषित वंचित को न्याय दिलाने के बजाय अपने मंत्रियों और विधायकों को रिशोर्ट दिखाने और छुपाने में व्यस्त है ।
अखिल झारखंड महिला संघ की नई इकाई इस प्रकार है
अध्यक्ष – बुल्लू रानी सिंह सरदार
कार्यकारी अध्यक्ष – आरती सामद, गीतांजलि महतो(जिला परिषद सदस्य)
प्रधान सचिव – रेणुका महतो
उपाध्यक्ष – सावित्री यादव, मेनका किस्कू,देवयानी दास, अन्नु कर्मकार,
सचिव – सुभि केराई,कल्पना महतो, लक्ष्मी देवी, चंचला महतो, लक्खि राय,
संगठन सचिव – रानी देवी, रेवती सिंह,
कार्यक्रम में मुख्य रूप से आरती सामद, बुल्लू रानी सिंह सरदार, गीतांजलि महतो, मेनका किशकू, रेणुका महतो, कल्पना महतो, रेणु कर्मकार, संगीता कुमारी, लक्ष्मी देवी, पुष्पा मुंडा, सुभद्रा महतो, आरती महतो, सावित्री यादव, मंजू राज, रानी सिंह,देवयानी दास, कंचन यादव, दीपक अग्रवाल, मुन्ना सिंह, संजय मलाकार, फणिभूष्ण महतो, संजय सिंह, हेमंत पाठक, संभू श्रवन, मानिक महतो, निरंजन महतो, संतोष सिंह, कुंदन सिंह, धनेश कर्मकार, बबलू करुआ, अभय सिंह, मनोज ठाकुर, समेत सैकड़ो महिला नेत्री मौजूद रही ।
सादर
सधन्यबाद
अप्पू तिवारी
जिला प्रवक्ता
मो – 9263598533
Join Mashal News – JSR WhatsApp Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!