
सामाजिक संस्था जन कल्याण मोर्चा की पहल पर रेलवे विभाग की ओर से आदित्यपुर कॉलोनी को जोड़नेवाले रेलवे अंडरग्राउंड पुल के पश्चिमी टनल के मरम्मतीकरण का काम शनिवार से शुरू हो गया है। बता दें कि 15 सितंबर तक उक्त टनल से होकर गुजरने वाले सड़क का मरम्मतीकरण कराया जाना है। 16 सितंबर से पुनः उक्त टनल जनता के लिए खोल दिया जाएगा। मालूम हो कि सामाजिक संस्था जनकल्याण मोर्चा ने रेलवे को पत्र लिखकर उक्त जर्जर टनल से अवगत कराया था।
जिस पर संज्ञान लेते हुए रेलवे ने यह निर्णय लिया है। इस दौरान टनल का पूर्वी हिस्सा राहगीरों के लिए खुला रहेगा। मोर्चा अध्यक्ष जिला बार एसोसिएशन के उपाध्यक्ष अधिवक्ता ओम प्रकाश ने उक्त अवधि में आमलोगों से सहयोग करने की अपील की है। उन्होंने कहा है कि उक्त अवधि में जाम की स्थिति ना बने इसको लेकर राहगीरों को विशेष सतर्कता बरतनी होगी ताकि किसी भी तरह की कोई दुर्घटना ना हो। हालांकि पूर्वी टनल की भी स्थिति ठीक नहीं है।

Join Mashal News – JSR WhatsApp
Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp
Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!