अलग झारखंड राज्य के गठन के बाईस साल बाद सरकार ने ‘झारखंड राज्य साहित्य अकादमी’, ‘झारखंड राज्य संगीत नाट्य अकादमी’ और ‘झारखंड राज्य ललित कला अकादमी’ बनाने का फैसला किया है।
रिपोर्टों के अनुसार, झारखंड के पर्यटन, कला संस्कृति, खेल और युवा मामले विभाग के तहत सांस्कृतिक मामलों के निदेशालय, झारखंड ने साहित्य अकादमी, संगीत नाटक अकादमी और ललित कला अकादमी के गठन के लिए एक मसौदा प्रस्ताव-सह-मैनुअल तैयार किया है।
झारखंड में.इसकी जिम्मेदारी पर्यटन, कला-संस्कृति, खेलकूद एवं युवा कार्य विभाग को सौंपी गयी है. विभाग के अधीन झारखंड सांस्कृतिक कार्य निदेशालय ने तीनों अकादमियों के गठन के लिए प्रस्ताव सह नियमावली का प्रारूप तैयार कर लिया है.
हालांकि, कैबिनेट से इसकी मंजूरी लेने से पहले राज्य सरकार ने अकादमी के गठन के प्रस्ताव में देश के जाने-माने कलाकारों, साहित्यकारों, संस्कृतिकर्मियों, रंगकर्मियों आदि से सुझाव, विचार आदि मांगे हैं, ताकि इसमें कोई त्रुटि न रहे. गठन। इसके लिए सांस्कृतिक कार्य निदेशालय ने 11 सितंबर 2023 तक का समय निर्धारित किया है.
प्रस्ताव/नियमों में शामिल कर अंतिम रूप दिया जाएगा
संतोषजनक सुझाव/विचार प्राप्त होने पर उन्हें प्रस्ताव/नियमों में शामिल कर अंतिम रूप दिया जाएगा। सुझाव या विचार देने वाले व्यक्ति निदेशालय की वेबसाइट (www.jharhandculture.com) से तैयार प्रस्ताव सह प्रारूप मैनुअल डाउनलोड कर सकते हैं और अपने सुझाव या विचार हस्तलिखित/पंजीकृत डाक/कूरियर के माध्यम से निदेशालय कार्यालय, एमडीआई भवन धुर्वा या फिर स्वयं भेज सकते हैं। इसे निदेशालय के ई-मेल (dirjharhandculture@gmail.com) पर भी भेज सकते हैं.
मालूम हो कि अलग राज्य बनने के बाद से ही विभिन्न संगठनों के माध्यम से झारखंड में साहित्य के साथ-साथ साहित्य, संगीत और ललित कला अकादमी के गठन की मांग उठती रही है. साहित्य अकादमी के गठन हेतु स्थापना संघर्ष (तदर्थ) समिति का गठन किया गया है। संघर्ष समिति के अध्यक्ष शिरोमणि महतो के साथ विधायक विनोद सिंह और कलाकार बासु बिहारी ने भी मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से मुलाकात कर तीनों अकादमियों के गठन की मांग की थी. मुख्यमंत्री सोरेन ने सदस्यों को आश्वासन दिया था कि जल्द ही इस दिशा में कार्रवाई की जायेगी.
Join Mashal News – JSR WhatsApp Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!