
CM Hemant Soren Press Advisor रांची : बुधवार को मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के प्रेस सलाहकार अभिषेक प्रसाद ईडी कार्यालय बुलाया गया. जिसके बाद ईडी की टीम ने उनसे पूछताछ की. बता दें कि अवैध खनन घोटाले मामले में ईडी ने एक अगस्त को अभिषेक को पूछताछ के लिए बुलाया था. ईडी की टीम ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के विधायक प्रतिनिधि पंकज मिश्रा से पूछताछ करने के बाद अभिषेक प्रसाद के खिलाफ समन जारी किया था. ताना मरते हुए भारतीय जनता पार्टी के प्रवक्ता प्रतुल शाहदेव ने कहा कि मुख्यमंत्री के प्रेस सलाहकार के ईडी के सामने पेश होने के बाद मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के कार्यकाल में भ्रष्टाचार के अनेक कीर्तिमान स्थापित किए हैं.
जिसके चलते राज्य का देश दुनिया में खराब हुआ है. मुख्यमंत्री के विधायक प्रतिनिधि को ईडी ने हिरासत में लिया. और ईडी ने बताया कि पंकज मिश्रा साहिबगंज से आते हैं जहां एक सौ करोड़ से ऊपर का स्टोन माइनिंग रैकेट में चलाया जा रहा है. बता दें कि ईडी की टीम को पंकज मिश्रा से पूछताछ के दौरान कई अहम जानकारियां और रिकॉर्डिंग सबूत मिले थे. पंकज मिश्रा पहले ही अवैध खनन घोटाले मामले में गिरफ्तार हैं और फिलहाल वह ईडी की रिमांड पर है.

Join Mashal News – JSR WhatsApp
Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp
Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!