दरअसल, 10 जुलाई को अंबेडकर नगर थाने में एक व्यक्ति ने शिकायत दर्ज कराई थी कि उसका बेटा 32 साल योगेश कुमार 9 जुलाई की सुबह करीब साढ़े दस बजे नौकरी के लिए इंटरव्यू देने जाने का कहकर निकला था और वापस नहीं लौटा है. पीड़ित पिता ने पुलिस को बताया था कि वह अपने परिवार के साथ मदनगीर इलाके में रहता है.
साथ ही उसने बताया था कि योगेश को रिहा करने के लिए अज्ञात नंबर से 20 लाख रुपए की फिरौती का कॉल आया है. पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए योगेश की गुमशुदगी का केस दर्ज किया था और डीसीपी ने पुलिस की कई टीमें गठित कर योगेश की तलाश में लगा दी थीं. पुलिस टीम ने टेक्निकल सबूतों के रिवर्स विश्लेषण (Reverse Analysis) पर काम करना शुरू किया. सामने आया कि 09 जुलाई को योगेश ने द्वारका के सेक्टर 16 स्थित… प्लाजा मॉल पिज्जा खरीदा था पिज्जा का पैमेंट ऑनलाइन चुकाया था. टीम को प्लाजा मॉल में लगे सीसीटीवी फुटेज में भी योगेश नजर आया था.
इसमें वह एक सफेद रंग की स्विफ्ट कार से ड्राइवर साइड की तरफ काली पोशाक पहने एक युवक के साथ बाहर निकलता हुआ नजर आया था. पुलिस को कार की ईंधन टैंक के कैप पर खास निशान नजर आया था. इसके बाद जीके पुलिस स्टेशन की टीम ने द्वारका सेक्टर 16 से न्यू अशोक नगर तक रिवर्स रूट पर लगे सभी सीसीटीवी फुटेज का विश्लेषण करना शुरू किया. इसमें स्विफ्ट कार नजर आई. कार सवार युवक की पहचान एमबीए स्टूडेंट शशांक सिंह के रूप में हुई थी. पुलिस ने उसे हिरासत में लेकर पूछताछ की.
पुलिस के मुताबिक, शशांक ने योगेश से फिजिकल होने की डिमांड की, उसने मना किया, शशांक ने गुस्से में योगेश को गोली मार दी. इसके बाद शव को सूटकेस में रखकर द्वारका सेक्टर 14बी में मौजूद नाले में फेंक दिया. कार में से खून साफ किया और खून से सनी चादरें, अन्य सामान को यमुना नदी में फेंक दिया.
Join Mashal News – JSR WhatsApp Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!