
ताया जा रहा है कि जहां भूकंप का केंद्र था, वो जगह कारगिल से 250 किमी की दूरी पर है। जमीन से 150 KM नीचे था भूकंप का केंद्र नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी के मुताबिक, भूकंप की गहराई जमीन से 150 किमी नीचे थी। सेंटर की सूचना में कहा गया कि लद्दाख में रविवार, 1 जनवरी की शाम 6:32:57 बजे भूकंप आया। कारगिल के स्थानीय निवासियों ने इसके झटके महसूस किए। नए साल के पहले दिन भारत में शाम साढ़े 6 बजे फिर भूंकप (Earthquake) आया। इस बार लद्दाख की धरती थर्रा उठी। नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी की ओर से भूकंप की सूचना दी गई. सेंटर ने बताया कि भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 4.6 थी।
Also Read : मानगो थाना क्षेत्र के वर्कर्स कॉलेज के पास डीजे बजाने को लेकर जमकर बवाल
लद्दाख (Ladakh) का अधिकतर इलाका पर्वतीय है, इसलिए खतरे की संभावना भी अधिक रहती है। हालांकि अभी के झटकों से किसी तरह के जान-माल के नुकसान की खबर नहीं है। लद्दाख से पहले देश में आज (01-01-2023) दो और जगहों पर भूकंप आया।
नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी (NCS) के अनुसार, रविवार (01-01-2023) तड़के 1:19 बजे हरियाणा के झज्जर के उत्तर-पश्चिम में भूकंप आया, जिसकी गहराई जमीन से लगभग 5 किमी नीचे थी। सेंटर रीडिंग के अनुसार, भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 3.8 थी। इससे दिल्ली-एनसीआर के कई इलाकों में धरती डोल गई। उसके बाद सुबह लगभग 11 बजे बंगाल की खाड़ी में भी भूकंप आया। रिक्टर पैमाने पर उसकी तीव्रता 4.5 मापी बताई गई।

Join Mashal News – JSR WhatsApp
Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp
Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!