
देश की राजधानी दिल्ली में पिछले दो दिनों से लगातार झमाझम बारिश हो रही है। लगातार बारिश होने से एक ओर जहां लोगों के गर्मी से राहत मिली वहीं लोगों की मुश्किलें और बढ़ गयी है. मौसम विभाग के अनुसार बीते दो दिनों में हुई बारिश ने पिछले दो दशक के जुलाई महीने में हुई बारिश का रिकॉर्ड तोड़ दिया है. शहर में लगभग हर जगह जलभराव की स्थिति पैदा देखने को मिली रही है। भारतीय मौसम विभाग ने मानसून की स्थिति को देखते अगले पांच दिनों तक दिल्ली व आसपास के इलाकों में बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया है।
दिल्ली में पिछले 2 दिनों से हो रही मूसलाधार बरसात और मौसम विभाग की चेतावनियों को ध्यान में रखते हुए कल दिल्ली के सभी स्कूलों को एक दिन के लिए बंद किया जा रहा है।
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) July 9, 2023
फिलहाल एनसीआर में आसमान में काले बादल छाए हुए है। बारिश के चलते दिल्ली का हाल बेहाल हो गया।राजधानी के कई इलाकों में बारिश के कारण सडके पानी में डूब गयी। बारिश के कारण मिंटो ब्रिज को फिलहाल बंद कर दिया गया है।मिटों ब्रिज के अलावा खान मार्केट, इंडिया गेट के पास भी सड़कें जलमग्न हो गयी।
सीएम अरविंद केजरीवाल ने पिछले 2 दिनों से हो रही मूसलाधार बरसात और मौसम विभाग की चेतावनी को देखते हुए यह फैसला लिया है. केजरीवाल ने ट्वीट कर कहा, ‘दिल्ली में पिछले 2 दिनों से हो रही मूसलाधार बरसात और मौसम विभाग की चेतावनियों को ध्यान में रखते हुए कल दिल्ली के सभी स्कूलों को एक दिन के लिए बंद किया जा रहा है।

Join Mashal News – JSR WhatsApp
Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp
Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!