किसान आंदोलन को आगामी 26 नवंबर को एक साल पूरा हो जाएगा। पहली वर्षगाँठ के आयोजन की तैयारी ज़ोरों पर चल रही है। पंजाब, हरियाणा, राजस्थान वर उत्तर प्रदेश में किसान नेता 26 नवंबर को दिल्ली पहुँचने और रैली में शरीक होने की लोगों से लगातार अपील कर रहे हैं।
किसान नेताओं के अनुसार तकरीबन एक लाख किसानों के इस रैली में शामिल होने की उम्मीद है। ने अपने पंडाल में बड़ी तादाद में किसानों के रहने के लिए इंतजाम करने की तैयारी शुरू कर दी है। संगठन के सचिव शिंगारा सिंह ने कहा, ’10 एकड़ से अधिक की एक नई, खुली जगह को चिन्हित किया गया है और वहां पर एक पंडाल का निर्माण किया जा रहा है. पुराने स्थान पर लगाए गए शेड का उपयोग किसानों के रात में सोने के लिए किया जाएगा. हम उम्मीद करते हैं कि 26 नवंबर को एक लाख से अधिक लोग यहां पहुंचेंगे।‘
गौरतलब है कि किसान 26 नवंबर को ‘चलो दिल्ली’ के कार्यक्रम और 29 नवंबर को संसद की ओर ट्रैक्टर ट्रॉली मार्च पर अभी भी अडिग हैं, जबकि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने संसद के शीतकालीन सत्र में तीनों कृषि कानूनों को निरस्त करने की घोषणा कर दी है। हालाँकि इस पर किसान नेता राकेश टिकैत ने कहा कि जिस तरह कृषि क़ानून संसद में पास किए गए थे, उसी तरह विधिवत् संसद में ही निरस्त हो, MSP की गारंटी पर क़ानून बनाने पर सरकार सहमत हो, किसानों के बिजली बिल की माफी की बात हो और एक कमिटी गठित की जाय, जो किसानों के तमाम मुद्दों पर काम करे. लिखित तौर पर सरकार किसानों को दे, कि वह किसानों की मांगें मान रही है, तभी आन्दोलन ख़त्म किया जाएगा.
मिली जानकारी के अनुसार आज 11.00 बजे कैबिनेट की बैठक होगी, जिसमें कृषि कानून की वापसी के संबंध में प्रस्ताव लाया जा सकता है। सूत्रों के मुताबिक कृषि कानून की वापसी पर कैबिनेट अपनी मुहर लगाएगी।
उधर सिंघु बार्डर पर आज संयुक्त किसान मोर्चा का एक साल मनाने के लिए पंजाबी सिंगर बब्बू मान दोपहर 1.00 बजे सिंघु बॉर्डर आएँगे। किसानों का हौसला बढ़ाने के लिए वो वहाँ संगीत का कार्यक्रम भी करेंगे।
शशांक शेखर विगत 30 वर्षों से पत्रकारिता, आकाशवाणी व सामाजिक कार्यों से जुड़े हुए हैं साथ ही लघु/फीचर फिल्मों व वृत्त चित्रों के लिए कथा-लेखन का कार्य भी विगत डेढ़ दशकों से कर रहे हैं. मशाल न्यूज़ में पिछले लगभग ढाई वर्षों से कार्यरत हैं.
Join Mashal News – JSR WhatsApp Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!