प्रदेश भाजपा ने आम आदमी पार्टी को आड़े हाथ लिया है। उनका कहना है कि पार्टी विधायक बुलडोजर के नाम पर अवैध वसूली कर रहे हैं। निगम का बुलडोजर रोहिंग्या व बांग्लादेशियों के अवैध निर्माण पर चल रहा है। इससे आम आदमी पूरी तरह बौखला गई है। वोट बैंक खत्म होने का डर सताने लगा है। इसी डर की वजह से उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया बेबुनियादी बातें कर रहे हैं।
प्रदेश भाजपा अध्यक्ष आदेश गुप्ता ने कहा कि अवैध घुसपैठियों के खिलाफ निगम की कार्रवाई ‘आप’ को हजम नहीं हो पा रही है। मुफ्त पानी, बिजली, राशन, जमीन सहित 10,000 रुपये घुसपैठियों को दंगे करवाने के लिए दिया गया। गुप्ता ने कहा कि सिसोदिया को बताना चाहिए कि उनकी सरकार ने ‘जहां झुग्गी वहीं मकान’ योजना के तहत क्या काम किया है। राजीव रत्न आवास योजना के तहत कौन सा काम किया है।
गुप्ता ने कहा कि सिसोदिया को यह भी बताना चाहिए कि राजीव रत्न आवास योजना के तहत बने मकानों का आवंटन अब तक क्यों नहीं हुआ। मरम्मत पर करोड़ों रुपये कहां खर्च हुए। आज वह जगह शराबियों-जुआरियों का अड्डा बन गई है।
उन्होंने कहा कि 11 फरवरी को बवाना में राजीव रत्न आवास का एक ब्लॉक गिरने से चार लोगों की मौत हो गई और 12 लोग घायल हो गए। फिर भी सरकार नहीं चेती। कहा कि मोदी सरकार की योजना ‘जहां झुग्गी वहीं मकान’ के तहत कठपुतली कॉलोनी, कालका जी और आदर्श नगर में मकान बनकर तैयार है। ‘आप’ कार्यकर्ता आम जनता के घर जाकर उन्हें डरा रहे हैं कि निगम आपका मकान तोड़ देगा।
Join Mashal News – JSR WhatsApp Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!