टीम कुछ डॉक्यूमेंट्स लेने पहुंची थी-सीबीआई
दिल्ली में आम आदमी पार्टी की सरकार फ़िलहाल मुश्किलों में नज़र आ रही है। सीबीआई ने दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया के तमाम ठिकानों पर एक बार फिर छापेमारी की है। इस सम्बन्ध में सिसोदिया ने ट्वीट कर जानकारी दी कि सीबीआई ने उनके आफिस और घर पर रेड किया है। इस मामले में गैर अधिकारिक रूप से सीबीआई की ओर से जानकारी दी गई है कि दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया के ऑफिस एक टीम कुछ डॉक्यूमेंट्स लेने पहुंची थी। सीबीआई ने किसी प्रकार का कोई रेड नहीं किया था।
सिसोदिया ऊवाच…
श्री सिसोदिया ने बताया, “फिर सीबीआई मेरे दफ्तर पहुंची। इसके पहले मेरे घर पर रेड किया। मेरे गांव में छानबीन की गई, मेरे लॉकर तलाशे जा चुके हैं। लेकिन सीबीआई को कुछ मिला नहीं है। मैंने कुछ नहीं किया है। मैंने ईमानदारी से दिल्ली के बच्चों की शिक्षा के लिए काम किया है।“
सिसोदिया ने एक ट्वीट में कहा, “आज फिर सीबीआई मेरे कार्यालय पहुंची। उनका स्वागत है। उन्होंने मेरे घर पर छापा मारा, मेरे कार्यालय पर छापा मारा, मेरे लॉकर की तलाशी ली और यहां तक कि मेरे गांव में भी जांच की। मेरे खिलाफ कुछ भी नहीं मिला है और कुछ नहीं मिलेगा क्योंकि मैंने कुछ गलत नहीं किया है।”
Asianet news से साभार
शशांक शेखर विगत 30 वर्षों से पत्रकारिता, आकाशवाणी व सामाजिक कार्यों से जुड़े हुए हैं साथ ही लघु/फीचर फिल्मों व वृत्त चित्रों के लिए कथा-लेखन का कार्य भी विगत डेढ़ दशकों से कर रहे हैं. मशाल न्यूज़ में पिछले लगभग ढाई वर्षों से कार्यरत हैं.
Join Mashal News – JSR WhatsApp Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!