आगरा: ताजनगरी से एक आश्चर्यजनक मामला सामने आ रहा है। यहां के रहने वाले एक बुजुर्ग ने अपनी सारी प्रॉपर्टी आगरा के डीएम के नाम कर दी है. बुजुर्ग व्यक्ति ने वसीयत की कॉपी भी आगरा सिटी मजिस्ट्रेट को सुपुर्द कर दी है।
जानकारी के मुताबिक, यह संपत्ति करीब 2 करोड़ रुपये की है. बताया जा रहा है कि बुजुर्ग पेशे से मसाला व्यापारी हैं और अपने बड़े बेटे से बहुत परेशान रहते हैं। उनका कहना है कि काफी सोचने-समझने के बाद उन्होंने यह कदम उठाया है।
बेटा लगातार कर रहा था, एक चौथाई हिस्से की मांग
मामला आगरा के पीपल मंडी निरालाबाद का है. यहां के निवासी गणेश शंकर पाण्डेय ने करीब 225 वर्ग गज की प्रॉपर्टी आगरा डीएम के नाम लिखवा दी है. बुजुर्ग ने मीडिया को बताया है कि घर में किसी चीज की कमी नहीं है. सब आराम से चल रहा है. उनका बड़ा बेटा दिग्विजय, बहू और दो पोते-पोती उनके साथ ही रहते हैं. लेकिन, कुछ समय से दिग्विजय उनसे लगातार संपत्ति के एक चौथाई हिस्से की मांग कर रहा है. उनकी परेशानी का सबसे बड़ा कारण यही है।
बेटे को समझाने में हुए नाकाम
बुजुर्ग का कहना है कि उन्होंने कई बार कोशिश की कि दिग्विजय को धंधे पर बैठाया जाए या उसे समझाया जाए. लेकिन वह सुनने को तैयार ही नहीं है. संपत्ति के लिए लगातार वह अपने पिता को परेशान करता है. इसी उलझन में बुजुर्ग गणेश शंकर पाण्डेय ने जिलाधिकारी को ही सारी संपत्ति दे दी।
रजिस्टर्ड भी लेकर पहुंचे थे, मजिस्ट्रेट के पास
वहीं, सिटी मजिस्ट्रेट का कहना है कि बीते गुरुवार को ही उनके पास एक बुजुर्ग आए थे, जो पीपल मंडी निरालाबाद के रहने वाले हैं. उन्होंने अपने बेटे से परेशान होने की बात कहकर अपनी पूरी प्रॉपर्टी जिलाधिकारी के नाम लिखवा दी है. इसके लिए वह रजिस्टर्ड वसीयतनामा भी लाए थे. मजिस्ट्रेट ने उनसे प्रॉपर्टी के सारे पेपर ले लिए हैं.
Join Mashal News – JSR WhatsApp Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!