लगातार हो रही बारिश से छत्तीसगढ़ में पानी पूरा उछाल मार रहा है. इसके कारण नदी-नाले उफान पर है। नदियों का पानी एनएच 30 पर आ गया, जिसके चलते आवागमन बाधित हो गया। छत्तीसगढ़ के बस्तर अंचल में दो दिनों से भारी बारिश हो रही है। इसके कारण नदी-नाले उफान पर है। नदियों का पानी एनएच 30 पर आ गया, जिसके चलते आवागमन बाधित हो गया। नाव से एनएच 30 कराया पार. बंगाल की खाडी में सक्रिय सिस्टम से दक्षिण बस्तर में मानसून एक बार फिर सक्रिय है। बस्तर संभाग में बीते 24 घण्टे के अंदर बीजापुर में सर्वाधिक बारिश दर्ज की गई है।
नदी में आई बाढ़
मूसलाधार बारिश से जिले में एक दफा फिर बाढ़ के हालात बन चुके हैं। बाढ़ के हालातों को करीब से जानने हरिभूमि और आईएनएच न्यूज़ ग्रुप के संवाददाता ने बाढ़ ग्रस्त इलाकों का जायजा लिया। बारिश के चलते बीजापुर-गंगालूर मार्ग पर आवागमन बाधित है। यहाँ चेरपाल रपटा नदी में आई बाढ़ से पूरी तरह जलमग्न है। एक जैसे हालात मिरतुर इलाके में बने हुए हैं। रविवार को यहाँ नगर सेना की टीम ने दर्जन भर से ज्यादा लोगों को रेस्क्यू किया।
दूसरी ओर मौसम विभाग की तरफ से रेड अलर्ट जारी होने के बाद अगले 24 घण्टे में बीजापुर में हालात और भी बदतर होने की संभावना बनी हुई है, जिसे लेकर आम जनता की चिंता बढ़ गई है। नगर सैनिक के जवानों ने नाव की व्यवस्था की और एनएच 30 में नाव से यात्रियों को एक स्थान से दूसरे स्थान पर ले गए। साथ ही जना जोखिम में डालकर पुल-पुलिया पार नहीं करने की समझाइश दी। पुलिस लाइन के पास सड़क पर और डुब्बाटोटा के पास एनएच 30 पर बाढ़ का पानी भर गया है।
Join Mashal News – JSR WhatsApp Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!