रायपुर के कबीरनगर थाना क्षेत्र चोरों के लिए अब अड्डा बन गया है। अब चोर बिना किसी डर के चोरी की घटना को अंजाम दे रहे हैं। कबीरनगर इलाके में फिर एक बड़ी चोरी हो गई है। मकान का ताला तोड़कर चोर सोने-चांदी के जेवर और नगदी ले उड़े हैं।
चोरी गए सामान में 13 तोला सोने के जेवर, डेढ़ लाख नगदी चांदी के जेवर और मोबाइल शामिल हैं। चोरी गए माल की कुल कीमत साढ़े सात लाख रुपये आंकी गई है। वारदात 7 से 9 दिसंबर के बीच हुई है। इस दौरान मकान मालिक पूरे परिवार समेत धार्मिक यात्रा पर गया था। काजल सिन्हा की शिकायत पर पुलिस ने केस दर्ज किया है।
2014 तक आमानाका चौकी के अंतर्गत पूरा क्षेत्र आता था। क्षेत्र में अपराध का ग्राफ बढ़ता देखकर पुलिस के आला अधिकारियों ने कबीरनगर थाना क्षेत्र बनाया। इसके बाद शहरवासियों में सुरक्षा की उम्मीद जागी, लेकिन थाना बनने के बाद भी अपराध में कमी नहीं आई।
आए दिन चोरी, लूट, मारपीट, हत्या, चाकूबाजी की वारदात से लोग डर त्रस्त और आतंकित हैं। गौरतलब है कि जनवरी 2020 से अब तक चोरी की 17 बड़ी वारदातें हुई हैं। चोरों ने कई सूने मकानों के ताले तोड़े, लाखों का सामान पार कर दिए, सड़क के किनारे खड़े ट्रक तक चुराकर ले गए।
Join Mashal News – JSR WhatsApp Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!