जमुई और लखीसराय की दो सहेलियों ने बिना समाज की परवाह किए आपस में शादी रचा ली है। यह मामला इन दिनों सुर्खियों में है।
दरअसल, जमुई के लक्ष्मीपुर थाना क्षेत्र के दिग्घी गांव की निशा कुमारी और लखीसराय जिले के हलसी थाना क्षेत्र के कुसंडा गांव की कुमकुम कुमारी उर्फ कोमल डेढ़ साल पहले एक शादी समारोह में मिली थीं। इसके बाद दोनों में दोस्ती हुई और दोनों एक-दूसरे से अक्सर मिलने लगीं। मिलते-मिलते दोस्ती कब प्यार में बदल गया, दोनों को पता ही नहीं चला। दोनों के बीच प्यार इतना बढ़ गया कि दोनों ने शादी रचा ली।
निशा कुमारी ने मंदिर में कुमकुम कुमारी की मांग भरी और सात जन्मों तक साथ रहने का फैसला किया। निशा और कुमकुम के घरवाले इस समलैंगिक विवाह का विरोध करने लगे। जिसके बाद दोनों भागकर पटना चली गईं और वहां एक लॉज में रहने लगीं।
अपहरण का मामला दर्ज
इधर, निशा के पिता अजीब नाई ने लक्ष्मीपुर थाना में अपनी बेटी के अपहरण का मामला दर्ज कराया था। इसके बाद थाना अध्यक्ष राजवर्धन कुमार ने निशा को फोन कर थाना में हाजिर होने को कहा। राजवर्धन कुमार के समझाने पर दोनों गुरुवार की शाम ट्रेन से पटना से जमुई पहुंचीं। पटना पहुंचते ही जीआरपी पुलिस ने उन्हें दोनों को पकड़ लिया और लक्ष्मीपुर पुलिस को सौंप दिया।
निशा और कुमकुम ने पुलिस को बताया कि दोनों ने शादी कर ली है और एक-साथ रहना चाहती हैं। वे एक-दूसरे के बिना जी नहीं सकतीं। अगर कोई भी हम दोनों को अलग करने की कोशिश करेगा तो हम जान दे देंगे।
बता दें कि सुप्रीम कोर्ट ने हाल ही में समलैंगिक शादी को कानूनी मान्यता देने से मना कर दिया था। कोर्ट ने कहा था कि समलैंगिक शादी को अलग से कानूनी मान्यता देने का अधिकार संसद व विधानसभाओं का काम है।
निशा और कुमकुम के इस फैसले का कई लोगों ने स्वागत किया है। वहीं, कुछ लोगों ने इसे समाज के लिए गलत बताया है।
Join Mashal News – JSR WhatsApp Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!