
पटना बुद्धा कॉलोनी थाना क्षेत्र के नागेश्वर कॉलोनी में रहने वाली एक 20 वर्षीय युवती ने अवशाद से ग्रसित होकर अपनी जान देने के लिए अपार्टमेंट की छत से नीचे छलांग लगा दी लेकिन उसे एक युवक ने फिल्मी स्टाइल में कैच करके बचा लिया. दरअसल, लड़की जिस समय हवा में थी उसी समय उसकी निगाह ऊपर गई और युवक ने तुरंत पोजीशन लिया और लड़की को कैच कर लिया. हालांकि, युवक और लड़की दोनों को ही मामूली चोटें आई. दोनों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
मिली जानकारी के मुताबिक, युवती के माता-पिता इसी अपार्टमेंट के दूसरे तल पर किराए पर रहते हैं. लड़की 12वीं के एग्जाम में कम अंक आने से परेशान थी और काफी समय से डिप्रेशन में थी. अच्छी बात ये रही कि युवती ने जैसे ही छलांग लगाई वैसे ही युवक की नजर उसपर पड़ गई और उसे युवक ने कैच कर लिया. युवती को बचाने वाले युवक की पहचान प्रेम कुमार के रूप में हुई जो किदवईपुरी का रहने वाला है। प्रेम कुमार के रूप में हुई है.
पुलिस द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक, छात्रा की पहचान गोपालगंज निवासी नील कुमार प्रसाद की 20 वर्षीय पुत्री अन्नया के रूप में हुई है. अन्नया ने इसी साल 12वीं की परीक्षा दी थी और वह किसी सबजेक्ट में फेल हो हई थी. फेल होने के बाद से छात्रा डिप्रेशन में चली गई थी. फिलहाल लड़की और उसे बचाने वाले युवक की स्थिति ठीक है.
मामले की जानकारी मिलने पर स्थानीय थाने की पुलिस के साथ साथ पुलिस महकमें के शीर्ष अधिकारी भी मौके पर पहुंच गए. पुलिस अधिकारियों ने छात्रा को ढांढस बंधाया और उसकी जान बचाने वाले युवक की सराहना की. पुलिस वालों के द्वारा ही दोनों को अस्पताल में इलाज के लिए ले जाया गया जहां युवक को तो प्राथमिक उपचार के बाद ही अस्पताल से छुट्टी दे दी गई जबकि लड़की को अस्पताल में भर्ती कर लिया गया है. लड़की की हालत भी नार्मल बताई जा रही है.

Join Mashal News – JSR WhatsApp
Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp
Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!