पूरे देश में आज शिक्षक दिवस मनाया जा रहा है।लेकिन शिक्षक अभ्यर्थी आज भी सड़कों पर नौकरी की मांग के लिए खड़े हैं।शिक्षा विभाग जरूर नौकरी का भरोसा दे रहा है लेकिन अभ्यर्थियों को कोई भरोसा नहीं है।पटना के गांधी मैदान में आज प्राथमिक शिक्षक अभ्यर्थियों ने मानव श्रृंखला बनाकर नियोजन की मांग की। अभ्यर्थियों को गांधी मैदान के अंदर ही रखा गया है।अपनी मांगों को लेकर सड़क पर उतरे STET और CTET पास शिक्षक अभ्यर्थी गांधी मैदान में भर्ती की मांग को लेकर प्रदर्शन कर रहे थे।
गांधी मैदान में करीब 200 की संख्या में शिक्षक अभ्यर्थी सांकेतिक प्रदर्शन करने जुटे।भीड़ को बढते देख प्रशासन ने मैदान का गेट बंद कर दिया।
लगभग सभी गेट को बंद करने के बाद वहां पुलिस बल को बहाल कर दिया गया, ताकि शिक्षक अभ्यर्थी प्रदर्शन के लिए बाहर नहीं निकल पाए।इस बीच देखते ही देखते गांधी मैदान के बाहर भी करीब 200 अभ्यर्थी जुट गए।इसके बाद 5 अभ्यर्थियों के प्रतिनिधि मंडल को प्रशासन अपने साथ बातचीत के लिए ले गई। प्राथमिक शिक्षकों की नियुक्ति सातवें फेज में होनी है लेकिन अभी छठा दौर भी पूरा नहीं हुआ है।प्रदर्शन कर रहे अभ्यर्थियों की सरकार से ये मांग है कि सरकार तुरंत 7वें चरण के लिए विज्ञप्ति जारी करें।
शिक्षक अभ्यर्थियों ने कहा कि मांग पूरी होने तक हमारा प्रदर्शन जारी रहेगा।बेरोजगारी का आलम ये है कि हम भीख मांगने को मजबूर हो गए हैं। आश्वासन देने के बाद भी सरकार आज तक कुछ नहीं कर पाई है।हमारे साथियों के साथ पिछले दिनों बर्बरता की गई।उसमें भी अभी तक किसी तरह की कार्रवाई नहीं की गई है।वहीं आज शिक्षक दिवस है लेकिन इस दिन भी हमारे साथ ऐसा व्यवहार किया जा रहा है।हमारी मांग अगर पूरी नहीं हुई तो हम आमरण अनशन पर बैठेंगे।
also read: कोहली का खुलासा कहा-टेस्ट कप्तानी छोड़ने के बाद सिर्फ धोनी का आया मैसेज
Join Mashal News – JSR WhatsApp Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!