
समस्तीपुर/उजियारपुर :- समस्तीपुर जिले के उजियारपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत मालती चौक स्थित राजलक्ष्मी ज्वेलर्स नामक दुकान में सोमवार की देर रात अज्ञात चोरों ने सेंधमारी कर करीब 4 लाख की ज्वेलरी लेकर फरार हो गए। दुकानदार को घटना की जानकारी तब हुई जब मंगलवार को वह दुकान खोलने पहुंचे। दुकानदार की पहचान देसुआ गांव निवासी विजय साह के रूप में हुई है। मंगलवार को जब वह दुकानदार पहुंचे तो दुकान की दीवार टूटी हुई दिखी। वहीं, दुकान के अंदर सारा सामान अस्त-व्यस्त बिखरा पड़ा हुआ था व लाखों रुपए मूल्य की ज्वेलरी गायब पाया गया।
घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय लोगों की भीड़ जुटनी शुरू हो गई। जानकारी के अनुसार इससे पहले भी दो बार चोरों ने इनके दुकान में चोरी की घटना को अंजाम दे चुके हैं। पहली बार वर्ष 2018 व दूसरी बार 2019 में चोरों ने दुकान को निशाना बनाते हुए चोरी की घटना को अंजाम दिया था।
दूसरी ओर सूचना मिलते ही उजियारपुर थानाध्यक्ष विश्वजीत कुमार पूरी टीम के साथ मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल में जुट गए। थानाध्यक्ष ने बताया कि लगभग 4 लाख रुपए के जेवरात सहित अन्य सामानों की चोरी की गई है। पीड़ित के आवेदन पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
News by Nitish Kumar

Join Mashal News – JSR WhatsApp
Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp
Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!