किशनगंज बिहार: बिहार में केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय ने किशनगंज पहुंचकर स्थानीय कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की. बिहार में सरकार से बाहर होने के बाद बीजेपी ने 2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव की तैयारी शुरू कर दी है. सीमांचल के चारों सीटो पर अपना परचम लहराने के लिए भाजपा कोई कसर नहीं छोड़ना चाहती है. उन्होंने महागठबंधन की नीतियों को कमजोर बताया है. उन्होंने कहा – वहां तुष्टिकरण और परिवारवाद की नीति है. ये महागठबंधन की सरकार बिहार को विकास नहीं दे सकती है. उनकी नीति बिहार की भलाई करने वाली नहीं है. नितीश कुमार के पीएम मटेरियल पर कहा – किसी को ख्वाब देखने और खुद को पीएम मटेरियल मानने से कुछ नहीं होगा.
जनता के आशीर्वाद से कोई देश का प्रधानमंत्री बनेगा. देश की गरीब जनता ने नरेंद्र मोदी को अपना प्रधानमंत्री बनाया है. 1996, 1997 और 2003 में इसी संस्था ने लालू परिवार पर चारा घोटाले की जांच करके उनके खिलाफ चार्जशीट दाखिल किया था. उस वक्त भाजपा की सरकार नहीं थी बल्कि राजद सरकार में शामिल थी. वहीं केंद्र सरकार द्वारा दुरुपयोग के सवाल पर उन्होंने कहा कि इनकम टैक्स और सीबीआई का कहा कि ईडी, इनकम टैक्स और सीबीआई देश का उच्च संस्थाओ में से एक है. ये संस्थाएं किसी के अधीन नहीं है. बिहार के सीमावर्ती जिले में केंद्रीय मंत्री ने सुरक्षा पर सवाल खड़े करते हुए कहा कि झारखंड की एक बेटी को दबंगों ने पेट्रोल छिड़ककर जिंदा जला दिया. किशनगंज में भी लोगों पर अत्याचार हो रहे हैं,
Also Watch: Dreams and Designs | Jamshepur | Mashal News
Join Mashal News – JSR WhatsApp Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!