मोतिहारीः एक फरवरी से बिहार बोर्ड के इंटर की परीक्षा की शुरुआत हुई है. इस बीच मोतिहारी से एक चौंकाने वाला वीडियो सामने आया है. जिले में चाक चौबंद व्यवस्था के बीच 54 केंद्रों पर परीक्षा की शुरुआत हुई, लेकिन महाराजा हरेंद्र किशोर कॉलेज में दूसरी पाली के दौरान बवाल हो गया. पहले तो समय पर छात्रों को प्रश्न पत्र नहीं मिला और जब मिला तो परीक्षा देते-देत सेंटर पर अंधेरा पसर गया.
इधर, निर्धारित समय के बाद विलंब से परीक्षा शुरू होने के कारण केंद्र के बाहर अभिभावक और अंदर परीक्षार्थी हंगामा करने लगे.
जानकारी के अनुसार, परीक्षा केंद्र पर सीटिंग अरेंजमेंट में गड़बड़ी के कारण चार बजे तक परीक्षार्थियों के बीच प्रश्न पत्र और कॉपी का वितरण नहीं हो सका था. दूसरी पाली का समय दोपहर 01:45 से 05:00 बजे तक निर्धारित था. पहले दिन द्वितीय पाली में आर्ट्स औरर वोकेशनल कोर्स के परीक्षार्थियों की हिंदी की परीक्षा थी.
सूचना के बाद मौके पर मोतिहारी सदर एसडीओ सौरभ सुमन यादव और डीएसपी अरुण कुमार यादव पहुंचे. इसके बाद परीक्षा शुरू हो सकी. अंधेरा होने पर जेनरेटर की रोशनी में परीक्षा ली गई. वहीं, बरामदे में बैठे परीक्षार्थियों के लिए पुलिस की गाड़ी से लाइट जलाकर रोशनी दिखाई गई.
गाड़ियों की 'लाइट' में परीक्षा!एक तो समय पर प्रश्न पत्र नहीं मिला… और जब मिला तो सवाल हल करते-करते परीक्षा केंद्र पर अंधेरा हो गया. फिर क्या… गाड़ियों की लाइट जलाई गई और उसके बाद छात्र इस जुगाड़ तकनीक के सहारे इंटरमीडिएट की परीक्षा दे सके.मोतिहारी से अरविंद की रिपोर्ट. pic.twitter.com/wA7geX53Z7
— Prakash Kumar (@kumarprakash4u) February 2, 2022
डीईओ से मांगी गई रिपोर्ट
इस मामले में जिलाधिकारी शीर्षत कपिल अशोक ने कहा कि सीटिंग अरेंजमेंट में गड़बड़ी के कारण डेढ़ घंटा विलंब से परीक्षा शुरू हुई है. मोतिहारी के डीईओ को मामले की जांच कर रिपोर्ट सौंपने के लिए कहा गया है और एग्जाम सेंटर के सुपरिटेंडेंट को निलंबित करने को कहा है.
Also Read: CBSE Term-1: अगले सप्ताह जारी होगा रिजल्ट! जानें कब आएगा टर्म-2 एग्जाम का शेड्यूल
Join Mashal News – JSR WhatsApp Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!