बेगूसराय से एक हैवान पति ने शराब पीने की जिद्द और जुए की लत के विरोध में आवाज उठाने वाली पत्नी को जहर पिलाकर हत्या कर दी।इस मौत की खबर लगते ही मायके वालों में कोहराम मच गया और गांव में सनसनी फैल गई।मृतिका के मायके वालों के साथ-साथ पुत्री का रो-रो कर बुरा हाल हो गया है।पुलिस ने मायके पक्ष की शिकायत पर केस दर्ज कर आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया है।
घटना छौराही ओपी इलाके की है।मृतका की पहचान छौराही ओपी क्षेत्र अंतर्गत वार्ड संख्या 9 ऐजनी गांव के रहने वाले आरोपी पति राम प्रसाद साह की पत्नी मीरा देवी के रूप हुई है।नीमा चांदपुरा थाना क्षेत्र के वार्ड संख्या 9 चांदपुरा गांव के रहने वाले नारायण साह की पुत्री बताए जा रहे हैं।पीड़ित पुत्री अमृता कुमारी ने बताया कि उसके आरोपी पिता रामप्रसाद साह नशेड़ी के साथ-साथ जुएरी है।साथ ही कहा कि इन आदतों के कारण 15 कट्ठा जमीन को अब तक बेच डाला।
पिता ने सब कुछ शराब और जुए में बर्बाद कर दिया है।अमृता ने बताया कि अब वह घर के जमीन को गिरवी रख कर अपने आदत को बरकरार रखना चाहता था।जिसके लिए उसकी मम्मी लगातार विरोध किया करती थी।उसने बताया कि सोमवार को भी आरोपी पिता उसके मम्मी के साथ नशे की हालत में मारपीट किया था।लेकिन कोचिंग का समय होते ही वह पढ़ने के लिए चली गई और जब वह वापस घर लौटी तो उसकी मम्मी उल्टी कर रही थी।
मृतका की पुत्री ने बताया कि मां को लगातार उल्टी हो रही थी।जब इस बात की सूचना उसने अपने पिता को दी, तो उसने अनसुना कर दिया।जब मां की तबियत ज्यादा खराब हुई तो अनन-फानन में मां को इलाज के लिए स्थानीय डॉक्टर के यहां ले गया।जहां स्थिति को गंभीर देख स्थानीय डॉक्टर ने बेगूसराय रेफर कर दिया और बेगूसराय पहुंचने के पूर्व ही उसकी मां दम तोड़ दिया।
पुलिस अधिकारियों को कहना है कि मौत की खबर लगते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई और आरोपी पति को गिरफ्तार करथाने भेज दिया।शव को अपने कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजकर अन्य की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी में जुट गई है।
यह भी पढ़े :- Bihar : 2 साल की बेटी को शराब के नशे में जमीन पर पटक कर मार डाला, 2 दिन बाद खुद फांसी लगा पिता ने दी जान
Join Mashal News – JSR WhatsApp Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!