
बिहार में मंगलवार को बारिश के दौरान ठनका गिरना लोगों के लिए जानलेवा साबित हुआ। 24 घंटे के अंदर ठनका गिरने से 20 लोगों की जान चली गई। राज्य के आठ जिलों में ठनके से हुई मौत पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने शोक जताया है। आठ जिलों में ये आसमानी आफत कहर बनकर टूटी है। इस वज्रपात ने कैमूर, भोजपुर समेत 8 जिलों के 20 लोगों की जान ले ली हैं।
वहीं इस वज्रपात से हुई मौत पर सीएम नीतीश कुमार ने शोक जताया और मृतक के आश्रितों को तत्काल 4-4 लाख रुपये मुआवजा देने की घोषणा की है।आपदा प्रबंधन विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक, राज्य में वज्रपात से कैमूर में 07, भोजपुर में 04, पटना में 04 और जहानाबाद, अरवल, रोहतास, सिवान, औरंगाबाद में एक-एक व्यक्ति की मौत हुई हैं। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने ट्वीट कर लोगों से सतर्कता बरतने की अपील की है।
उन्होंने कहा कि ‘राज्य के 8 जिलों में वज्रपात से 20 लोगों की मृत्यु दुःखद।मृतकों के आश्रितों को तत्काल 4-4 लाख रुपये अनुग्रह अनुदान दिया जाएगा।खराब मौसम में पूरी सतर्कता बरतें।वज्रपात से बचाव हेतु आपदा प्रबंधन विभाग द्वारा जारी सुझावों का अनुपालन करें। खराब मौसम में घरों में रहें, सुरक्षित रहें।’वहीं इस बीच मौसम विभाग ने बिहार के 12 जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। राजधानी पटना, गया, नालंदा और नवादा समेत 12 जिलों में बारिश होने की संभावना जताई गई है।
यह भी पढ़े :- बिहार : कांग्रेस के वरिष्ठ नेता विजय शंकर मिश्र का निधन
Join Mashal News – JSR WhatsApp
Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp
Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!