
बिहार में कई जिलों में बाढ़ की स्थिति बनी हुई है। बाढ़ को लेकर प्रशासन भी सतर्क हो गयी है। इस बीच, 9 वीं बटालियन एनडीआरएफ बिहटा, पटना की 7 टीमों को संभावित बाढ़ के मद्देनजर विभिन्न संवेदनशील जिलों में बाढ़ बचाव उपकरणों के साथ तैनात किया गया है।एनडीआरएफ 9 वीं बटालियन के कमांडेंट सुनील कुमार सिंह ने बताया कि सभी टीमों को बाढ़ बचाव व आधुनिक संचार उपकरणों के साथ मुजफ्फरपुर, दरभंगा, किशनगंज, गोपालगंज, भागलपुर तथा सुपौल जिलों में तैनात किया गया है। एक टीम दीदारगंज (पटना) में तैनात है।
उन्होंने बताया कि इस वर्ष संभावित बाढ़ से पहले तैनात की गई सभी 7 टीमें इन्फलैटेबल मोटर बोट, डीप डाइविंग सेट, लाइफ जैकेट, लाइफब्वॉय, कुशल गोताखोर तथा आधुनिक खोज एवं बचाव उपकरणों से लैस है तथा बाढ़ के दौरान राहत व बचाव कार्य में सक्षम और दक्ष है। उन्होंने बताया कि सभी टीमों की तैनाती बिहार राज्य आपदा प्रबंधन विभाग के मांग पर की गई है।
उत्तरी बिहार के कुछ जिलों में बाढ़ का असर दिखने भी लगा है। किशनगंज की टीमें राहत और बचाव कार्य में जुट भी गई हैं।अब तक एनडीआरएफ की टीम ने 19 नागरीकों व 18 पशुधन को सुरक्षित स्थानों पर पहुचाया गया है। साथ ही, बाढ़ से पूर्व एनडीआरएफ की टीमें जिला प्रशासन के समन्वय से आपदा जोखिम न्यूनिकरण संबंधित तैनाती जिलों में जन जागरूकता अभियान तथा आपदा विषय पर स्कूलों में प्रशिक्षण व मॉक ड्रिल कर रही है।
यह भी पड़े:- असम में तेज बारिश के कारण मची भारी तबाही, 4 लाख से ज्यादा लोग बाढ़ से प्रभावित
Join Mashal News – JSR WhatsApp
Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp
Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!