मुगेंर के जिलाधिकारी नवीन कुमार ने विद्यार्थियों की शिकायत पर गुरुवार को राजकीय बैजनाथ बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय और महुली शंकरपुर के रामलखन सिंह यादव उच्च विद्यालय का औचक निरीक्षण किया।डीएम ने औचक निरीक्षण के दौरान शिक्षा विभाग की पोल खोलकर रख दी।
उन्होंने पाया कि शिक्षा विभाग के अधिकारी नियमित रूप से विद्यालय का काम नहीं करते है।अधिकारियों की लापरवाही के कारण विद्यालयों के अंदर दैनिक गतिविधि तक प्रभावित हो रही है।विद्यालय में शिक्षक भी सही तरीके से कक्षा के संचालन में रुची नहीं ले रहे हैं।इतना ही नहीं विद्यालय में कार्यरत शिक्षक प्रधानाध्यापक के निर्देशों का सही तरीके से पालन भी नहीं करते हैं।
डीएम नवीन कुमार ने गुरुवार को दोपहर बैजनाथ बालिका उच्च विद्यालय पहुंचे तो उन्होंने पाया कि विद्यालय में माध्यमिक के 7 शिक्षक तथा उच्च माध्यमिक के 1 शिक्षक अनुपस्थित हैं।वहीं लिपिक विद्या कुमारी अवैध रूप से अनुपस्थित हैं।इसके बाद डीएम ने प्रयोगशाला खुलवाया तो पाया कि प्रयोगशाला में मकड़े का जाल लगा हुआ है और टेबल पर धूल की परत जमी हुई है।
इसके बाद उन्होंने एक-एक कर सभी कक्षाओं और विषयों की प्रयोगशाला प्रभारी से संबंधित विषय में संचालित की जाने वाली प्रयोगिक विषयों के बारे में पूछताछ की।इस क्रम में डीएम को पता चला कि विद्यालय में नियमित रूप से प्रयोगशाला का संचालन नहीं होता है।अर्थात बच्चों को प्रायोगिक शिक्षा नहीं मिल पाती है।
डीएम को कक्षा नौ की छात्रा कोमल कुमारी, आकांक्षा कुमारी ने शिकायत की थी।दोनों छात्राओं ने डीएम से कहा कि विद्यालय में शुल्क के रूप में जो राशि ली जाती है, उसका रसीद नहीं दिया जाता है।इसके बाद डीएम विद्यालय पहुंचे थे।इस क्रम में डीएम ने कक्षावार शुल्क संग्रह करने वाले वर्गशिक्षक से पूछताछ की तथा विद्यालय की रोकड़ पंजी, विकास मद, छात्र मद का कैशबुक, रसदी आदि की जांच की।
डीएम ने रामलखन सिंह यादव उच्च विद्यालय महुली शंकरपुर का औचक निरीक्षण किया।प्रभारी प्रधानाध्यापक संजय कुमार मिश्रा ने बताया कि विद्यालय में कार्यरत शिक्षक उनके आदेश का पालन नहीं करते हैं।इसके कारण मुझे विद्यालय संचालन में दिक्कत होती है।इस संबंध में वे कई बार डीईओ को पत्र लिख चुके हैं, लेकिन डीईओ इस मामले पर कोई निर्णय नहीं ले रहे हैं।
डीएम नवीन कुमार ने कहा कि जिले के विद्यालयों के पढ़ने वाले बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा मिले इसके लिए लगातार प्रयास किया जा रहा है।शिक्षा पर हमारा पूरा ध्यान है।इसके लिए जिला स्तरीय हर अधिकारी को विद्यालय का निरीक्षण करने का निर्देश दिया गया है।वहीं समय-समय पर मेरे द्वारा भी विद्यालय का निरीक्षण किया जाता है।यहां तक कि प्रमंडलीय आयुक्त द्वारा भी शिक्षा विभाग की समीक्षा लगातार की जा रही है।
Join Mashal News – JSR WhatsApp Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!