मुजफ्फरपुर में करोना काल के समय जिले में सदर अस्पताल एवं अनुमंडलीय अस्पताल और प्राथमिक अस्पताल कर्मचारियों के लिए लगातार जूझ रहे थे। कोविड-19 जैसी महामारी से निपटने के लिए सिविल सर्जन के द्वारा स्वास्थ्य कर्मी मानव बल का संविदा के आधार पर नियुक्त किया गया। जो कि 3 महीने के लिए ही रखा गया।
जिसमेें पारा मेडिकल कर्मी, परिचारिका एवं डॉक्टर की बहाली की गई थी। लेकिन राज्य सरकार के द्वारा इन लोगों से करोना काल में कार्य तो लिया गया लेकिन अभी तक इनका मासिक वेतन भुगतान नहीं किया गया। और इन्हें नौकरी से हटा भी दिया गया। पूरे बिहार के स्वास्थ्यकर्मी मानव संघ ने उच्च न्यायालय अपना याचिका दायर किया।
उच्च न्यायालय सरकार को फटकार लगाते हुए कर्मियों को वेतन भुगतान करने की आदेश दिया। लेकिन उच्च न्यायालय के आदेश की अवहेलना करते हुए राज्य सरकार ने अभी तक इन कर्मियों की वेतन की भुगतान नहीं किया है जिसको लेकर स्वास्थ्य कर्मी मानव बल के संरक्षक विजय कुमार के नेतृत्व में अनिश्चितकालीन अनशन पर बैठ गए हैं, उन्होंने बताया कि जब तक उनकी मांगें पूरी नहीं होगी तब तक वह लोग धरना स्थल से नहीं उठेंगे। समाचार छपने तक लव से वार्ता करने के लिए कोई भी पदाधिकारी नहीं आए हैं।
Article by- Nitish Kumar
Join Mashal News – JSR WhatsApp Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!