
बिहार के पूर्णिया में एक ट्रक पलटने से आठ मजदूरों की मौत हो गई है। सोमवार सुबह हुए इस हादसे के बाद चारों तरफ चीख पुकार मच गई। पुलिस की टीम रेस्क्यू में जुटी हुई है। घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया है। जानकारी मिल रही है कि ट्रक पर बोरबेल का सामान लदा हुआ था। जैसे ही ट्रक पलटा लोहे के पाइप मजदूरों के ऊपर आ गए। इसी के नीचे दबने से उनकी मौत हो गई। हादसा नेशनल हाइवे 57 पर जलालगढ़ थाना क्षेत्र के दार्जिया बाडी के पास हुआ।
सभी मृतक राजस्थान के
प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि इस हादसे में मारे गए सभी मृतक राजस्थान के उदयपुर के खैरवाड़ा के बताए जा रहे है। मृतकों में ईश्वर लाल, वसु लाल, काबा राम, कांति लाला, हरीश, मनी लाला, दुष्मंत और एक अज्ञात शामिल हैं। ट्रक अगरतला से जम्मू-कश्मीर जा रहा था। इसी दौरान रास्ते में ड्राइवर को झपकी आ गई और ट्रक पलट गया। इस हादसे मेंआधा दर्जन मजदूर घायल भी हुए हैं।
राहत और बचाव काम जारी
इस घटना की सूचना मिलते ही जलालगढ और कसबा थाना पुलिस भी मौके पर पहुंच गई है। हादसे के बाद वहां बड़ी संख्या में लोग जुट गए थे। सभी को हटाया गया। पाइप के नीचे दबे शवों को बाहर निकाला गया। घायलों को तत्काल अस्पताल पहुंचाया गया है। मौके पर जेसीबी को बुलाकर ट्रक को उठाया गया है। पुलिस इस मामले में आगे की कार्रवाई में जुटी हुई है।

Join Mashal News – JSR WhatsApp
Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp
Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!