बिहार में चूहों के आतंक का एक ऐसा मामला सामने आया है जिसे देख लोग हैरान रह गए हैं. चूहों ने ट्रैफिक सिग्नल तारों को कुतरकर पूरे सिस्टम को ही पंगु बना दिया. राज्य के मुजफ्फरपुर जिले में एक ट्रैफिक सिग्नल ने अचानक काम करना बंद कर दिया, जिसके चलते पूरे शहर का ट्रैफिक प्रभावित हुआ लोगों को घंटो तक जाम में रहना पड़ा लेकिन जब इस मामले मे सवाल पूछा गया तो ट्रैफिक पुलिस ने बताया कि चूहों ने ट्रैफिक सिग्नल से जुड़े अंडरग्राउंड तार काट दिए थे.
मुजफ्फरपुर में चूहों ने ट्रैफिक सिग्नल के तार कुतर डाले जिसके चलते ट्रैफिक सिग्नल की बत्ती गुल हो गई और गाड़ियों की लंबी कतार लग गई. जाम के कारण गाड़ियों की कतार माड़ीपुर ओवरब्रिज होते इमलीचट्टी तक पहुंच गया. वहीं झमाझम बारिश के चलते इमलीचट्टी में जलजमाव और गड्ढ़े के कारण पहले से जाम लगा था और ट्रैफिक सिग्नल की समस्या ने लोगों को एक और बड़ा झटका दे दिया.
ट्रैफिक सिग्नल के चलते बाधित हुआ यातायात
बता दें कि इससे पहले 10 अप्रैल को माड़ीपुर समेत शहर के तीन चौराहों पर सिग्नल से ट्रैफिक संचालन व निगरानी की शुरुआत की गई थी. इनमें कलमबाग चौक के साथ ही इमलीचट्टी चौराहा भी शामिल है. इसके बाद पहली बार किसी सिग्नल में तकनीकी समस्या हुई है. शहर के नौ चौराहों पर चालू नौ ट्रैफिक सिग्नल में दो बंद हैं.
बता दें कि शहर का करीब एक माह से लक्ष्मी चौक पर लगा सिग्नल बंद है. कल्वर्ट निर्माण व सड़क काटने के कारण एमएससीएल ने वहां अस्थायी तौर पर कुछ दिनों के लिए सिग्नल को बंद किया है. काम पूरा होने के बाद उसे चालू किया जाएगा.
शहर का ट्रैफिक हुआ प्रभावित
इस मामले में नगर आयुक्त नवीन कुमार ने कहा है कि ट्रैफिक सिग्नल बंद होने की जानकारी मिलने के बाद ही जांच शुरू कर दी गई है. उन्होंने कहा कि दुरुस्त करने के लिए मरम्मत की जा रही है. उन्होंने कहा है कि मुजफ्फरपुर के लोगों को इस समस्या के चलते लंबे जाम का सामना करना पड़ा है, और इसका सीधा असर शहर के ट्रैफिक पर पड़ा है.
Join Mashal News – JSR WhatsApp Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!