बिहार में आज बड़े स्तर पर प्रशासनिक फेरबदल किया गया है. बिहार पुलिस के डीएसपी स्तर 33 और 2 आईपीएस अधिकारियों का स्थानांतरण किया गया. इस लिस्ट में पूर्व राज्यपाल, पूर्व सांसद, पूर्व आईपीएस अधिकारी और कांग्रेस नेता निखिल कुमार से भिड़ने वाली महिला आईपीएस अधिकारी का भी नाम शामिल है. उन्हें पटना में ट्रांसफर कर दिया गया है. स्थानांतरण के तहत कृष्ण मुरारी प्रसाद एसडीपीओ विधि व्यवस्था पटना बनाया गया है. वहीं सतीश कुमार को एसडीपीओ वजीरगंज गया बनाया गया है. शशि शंकर कुमार को एसडीपीओ सदर कटिहार बनाए गए हैं. इसके अलावा नुरुल हक को एसडीपीओ बिहार शरीफ नालंदा बनाया गया है. अनवर जावेद अंसारी को एसडीपीओ कटिहार बारसोई बनाए गया है तो अजय प्रसाद एसडीपीओ नवादा बनाए गए हैं.
सुमित कुमार को एसडीपीओ हिलसा बनाया गया है तो मोहम्मद अमानुल्लाह खान SDPO औरंगाबाद बनाए गए हैं.रमेश कुमार को एसडीपीओ खगड़िया गोगरी बनाया गया है. वहीं परवेद्र भारती एसडीपीओ सदर मधेपुरा बनाए गए हैं. रहमत अली एसडीपीओ सदर खगड़िया बनाए गए हैं. धीरज कुमार एसडीपीओ बक्सर बनाए गए हैं. प्रकाश कुमार एसडीपीओ गया बनाए गए हैं. अमित कुमार इस दीपू इमामगंज गया बनाए गए हैं. कुमार देवेंद्र एसडीपीओ बगहा बनाए गए हैं. राकेश कुमार रंजन एसडीपीओ महाराजगंज सिवान बनाए गए हैं.
अविनाश कुमार एसडीपीओ उदय किशनगंज बनाए गए
साथ ही संदीप गोल्डी एसडीपीओ धमदाहा, अविनाश कुमार एसडीपीओ उदय किशनगंज बनाए गए हैं. सतीश सुमन एसडीपीओ जमुई, नबी अनवर एसडीपीओ लकी दलसिंहसरा, अशोक कुमार एसडीपीओ झंझारपुर, सुधीर कुमार एसडीपीओ फुलवारी बनाए गए हैं. दिलीप कुमार एसडीपीओ सासाराम बनाए गए हैं. राम कृष्ण एसडीपीओ सीतामढ़ी बनाए गए हैं.
सौरभ जयसवाल एसडीपीओ बोधगया बनाए गए हैं. नवल किशोर एसडीपीओ सोनपुर बनाए गए हैं. राज किशोर कुमार एसडीपीओ बेलहर बांका बनाए गए हैं. सुबोध कुमार एसडीपी पटरी दयाल मोतिहारी बनाए गए हैं. जयप्रकाश सिंह सीडीपीओ नरकटियागंज बेतिया बनाए गए हैं. आलोक कुमार एसडीपीओ सुपौल बनाए गए हैं. तारापुर मुंगेर बनाए गए हैं ओमप्रकाश अरुण एसडीपीओ नवगछिया बनाए गए हैं. विनय कुमार राय एसडीपीओ बलिया बेगूसराय बनाए गए हैं.
Join Mashal News – JSR WhatsApp Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!