Bihar News: बिहार के लखीसराय जिले में सरकार के निर्देश पर सरकारी योजनाओं का औचक निरीक्षण किया जा रहा है. जिला के पदाधिकारियों ने जिले के सभी सात प्रखंडों की पंचायतों में एक साथ सरकार की योजनाओं का निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान डीएम संजय कुमार सिंह ने बाहुबलियों के गढ़ माने जाने वाले सदर प्रखंड के साबिकपुर पंचायत पहुंचे. निरीक्षण के दौरान सबसे ज्यादा नल-जल योजना की शिकायत मिली. डीएम ने पंचायत में संचालित स्कूल, आंगनबाड़ी केंद्र, आवास योजना, मनरेगा ,पीडीएस, नल जल योजना, सात निश्चय के तहत गली-नाली योजना का भी निरीक्षण किया.
Also Read: रितेश पांडे पवन सिंह के सामने घुटने पर बैठे, इमोशनल भोजपुरी गाना गाकर हुए इमोशनल
नल-जल योजना की शिकायत को लेकर डीएम ने मौके पर मौजूद पीएचईडी विभाग के जेई को शिकायतों को दूर करने का निर्देश दिया. डीएम ने पंचायत भवन का निरीक्षण किया. वन की बदहाल स्थिति को देखकर उन्होंने प्रखंड पंचायती राज पदाधिकारी को व्यवस्था सुधरने की निर्देश दिया. डीएम ने बताया कि पंचायत में संचालित सरकारी योजनाओं की जांच अधिकारियों की टीम के द्वारा की जा रही है. निरीक्षण का उद्देश्य योजनाओं की जमीनी हकीकत को जानना एवं व्यवस्था में सुधार लाना है.
Join Mashal News – JSR WhatsApp Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!