
बिहार के डीजीपी एसके सिंघल ने शनिवार की शाम पटना पुलिस प्रशासन के अधिकारियों और थानेदारों की जमकर क्लास लगाई. दरअसल डीजीपी पटना पुलिस द्वारा पहले से बुलाई गई क्राइम मीटिंग में खुद पहुंच गए. इस क्राइम मीटिंग में रेंज आईजी से लेकर एसएसपी, सभी सिटी एसपी, एसडीपीओ और पटना जिले के सभी थानेदार मौजूद थे. डीजीपी के साथ इस मीटिंग में एडीजी हेड क्वार्टर जेएस गंगवार और आईजी मुख्यालय गणेश कुमार भी पहुंचे थे. शाम 6 बजे से शुरू हुई है मीटिंग तकरीबन 2 घंटे तक चली.
कई थानेदारों को जमकर क्लास
इस रिव्यू मीटिंग में डीजीपी ने पटना पुलिस के ऐसे कई थानेदारों को जमकर क्लास लगाई जिनका परफॉर्मेंस काफी खराब रहा है. डीजीपी ने उन्हें दो टूक शब्दों में कहा है कि अगर वो अपना परफॉर्मेंस नहीं सुधारेंगे तो उन्हें पटना से चलता कर दिया जाएगा. कई थानों का क्राइम रिकॉर्ड डीजीपी ने अनकंट्रोल माना और कहा कि इसमें हर हाल में सुधार होना चाहिए. पटना सिटी सब डिवीजन के तहत आने वाले कई थानों के थानेदारों को डीजीपी की फटकार सुननी पड़ी. इसके अलावा पश्चिमी पटना के भी कई थानेदारों का परफॉर्मेंस खड़ा पाया गया.
बैठक के बाद डीजीपी मीडिया से मुखातिब हुए और कहा कि जिनका परफॉर्मेंस बेहतर नहीं रहेगा उन पर कार्रवाई की जाएगी. डीजीपी ने कहा कि कई एसडीपीओ का परफॉर्मेंस भी बेहतर नहीं है और उन्हें चेतावनी दी गई है कि वो अपने काम में सुधार लाएं. डीजीपी ने लंबित मामलों का त्वरित अनुसंधान कर रिजल्ट देने का भी आदेश दिया. डीजीपी ने कहा कि समय-समय पर इसी तरीके से विभिन्न जिलों में जाकर स्थिति की समीक्षा की जाएगी साथ ही हालात को बेहतर बनाने की हरसंभव कोशिश करेंगे. डीजीपी ने कहा कि इस तरह की बैठक और निरीक्षण का मकसद पुलिसकर्मियों की सुविधाओं और दुश्वारियां को भी दूर करना है.

Join Mashal News – JSR WhatsApp
Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp
Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!