बिहार के गया स्टेशन पर अजीबोगरीब वाकया देखने को मिला है. इस वाकये का वीडियो आपको हैरत में डाल देगा. दरअसल एक व्यक्ति रेल इंजन के नीचे बैठकर राजगीर से गया तक पहुंच गया. इस वाकये का वीडियो, अधिकारियों ने खुद ही उपलब्ध कराया है. इस देखकर आप भी सोचने पर विवश हो जाएंगे कि क्या सच में ऐसा हो सकता है कि कोई व्यक्ति इतनी लम्बी यात्रा इंजन के नीचे कैसे कर सकता है.
विक्षिप्त था शख्स
दरसअल पूरा वाकया गया का है. यहां एक युवक कई किलोमीटर तक ट्रेन के इंजन के नीचे एक संकरी सी जगह पर बैठकर गया स्टेशन तक पहुंच गया. यहां लोगों ने ट्रेन चालक की मदद से युवक को बाहर निकाला. बाहर निकालने पर पता चला कि युवक विक्षिप्त है. हालांकि मौके से युवक गायब हो गया. वह इंजन के नीचे ट्रेक्शन मोटर के पास बैठा था. मामला वाराणसी सारनाथ बुद्ध पूर्णिमा एक्सप्रेस से जुड़ा है. वही पूरे मामले की जांच में पुलिस जुट गई है.
रेल यात्रियों की मदद से बाहर निकाला गया
राजगीर से गया आने वाली ट्रेन वाराणसी सारनाथ बुद्धपूर्णिमा एक्सप्रेस राजगीर से खुली थी, जो कई किलोमीटर की दूरी तय कर गया जंक्शन को अल सुबह पहुंची थी. जब ट्रेन का ड्राइवर इंजन से बाहर निकला तो किसी के रोने की आवाज सुनाई पड़ी और ट्रेन के ड्राइवर ने इंजन के निचले हिस्से में झांककर देखा तो वह भी भौंचक व हैरान रह गया. देखा कि एक युवक इंजन के नीचे बेहद ही संकरी जगह पर बैठा हुआ है. इसके बाद रेल यात्रियों की मदद से युवक को बाहर निकाला गया. ट्रेन के इंजन में सफर कर रहे युवक को सुरक्षित बाहर निकाला गया, लेकिन उसकी पहचान नहीं हो सकी. इस बीच वह गायब भी हो गया.
पुलिस कर रही है जांच
युवक इंजन के निचले हिस्से में कहां से बैठा यह पता नहीं चल सका है. हालांकि अनुमान लगाया जा रहा है कि राजगीर से गया आने के दौरान वह चढ़ा होगा. चालक ने इस मामले की जानकारी रेलवे के अधिकारी को दी. वहीं आरपीएफ को भी इसकी सूचना दी गई. रेल सूत्रों के अनुसार इंजन के निचले हिस्से में किसी व्यक्ति का बैठकर इस तरह जाना कठिन है. ऐसे में इस तरह की हरकत करने वाले के साथ बड़ी घटना की पूरी आशंका रहती है. फिलहाल रेलवे के अधिकारी इस संबंध में कुछ बताने से परहेज बरत रहे हैं. अनुमान लगाया जा रहा है कि राजगीर में इंजन यार्ड में खड़ा होगा, तब वह युवक बैठा होगा. गनीमत रही कि विक्षिप्त कहे जाने वाले युवक की जान बच गई.
Join Mashal News – JSR WhatsApp Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!