बेगूसराय:Bihar News: बेगूसराय में डाक विभाग में एक बड़े घोटाले का खुलासा हुआ है. ये पूरा घोटाला सत्ताईस लाख रुपए की हेराफेरी का है. बताया जा रहा है कि फर्जी चेक और लावारिस खाते से पैसों की हेराफेरी की जाती है. हालांकि इस मामले में डाक अधीक्षक ने हेराफेरी की घटना से इनकार किया है. हालांकि इस मामले में जांच टीम का गठन कर उच्च स्तरीय जांच करवाई जा रही है एवं तत्काल प्रभाव से चार डाक कर्मियों को निलंबित कर दिया गया है. ये पूरा मामला बेगूसराय के प्रधान डाकघर से जुड़ा हुआ है. जहां फर्जी चेक की मदद से पैसे की निकासी के साथ-साथ लावारिस खाता खोलकर भारी मात्रा में पैसों की हेराफेरी की जाती थी.
Also Read: शराबबंदी होने के बावजूद नहीं थम रहा जहरीली शराब का खेल,वैशाली में तीन लोगों की मौत
इसका खुलासा तब हुआ जब बेगूसराय उप डाकघर में एक व्यक्ति के द्वारा अनजान खाता खुलवाकर कर बड़ी राशि को के गबन का प्रयास किया जा रहा था. उस व्यक्ति के द्वारा एक दिन दो लाख की राशि निकाली गई. लेकिन इसी क्रम में डाक विभाग के एक पदाधिकारी को उक्त व्यक्ति पर संदेह हुआ और उसने उससे पूछताछ शुरू की लेकिन व्यक्ति दो लाख की राशि छोड़कर मौके से फरार हो गया. तब जाकर पदाधिकारियों को शक हुआ और पूरे मामले की तहकीकात शुरू की गई. मामले सामने आ रहे हैं उससे ऐसा प्रतीत होता है कि एक संगठन बनाकर बड़ी घोटाले की साजिश की जा रही थी. लेकिन समय रहते इससे पर्दा उठ गया है. फिलहाल पूरे मामले की जांच की जा रही है.
Join Mashal News – JSR WhatsApp Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!