पटना यूनिवर्सिटी में छात्र संघ चुनाव की घोषणा से पहले जमकर बमबाजी हुई है।साथ ही, पत्थरबाजी में तीन लोग घायल हुए हैं।बताया जा है कि विवि में ये झड़प मिन्टो और जैक्शन होस्टल के छात्रों के बीच हुई है।घटना की सूचना मिलते ही, टाउन डीएसपी अशोक कुमार सिंह मौके पर पहुंच गए हैं।इसके साथ ही, विवि कैंपस में बड़ी संख्या में पुलिस बल को तैनात कर दिया गया और हास्टल के छात्रों पर भी नजर रखी जा रही है।
गौरतलब है कि छात्रों के दो गुटों के बीच ये झड़प तब हुई है जब आज विवि के छात्र संघ चुनाव की घोषणा होने वाली है।टाउन डीएसपी अशोक कुमार सिंह ने बताया कि घटना के बाद पूरे परिसर में पुलिस बल को तैनात कर दिया गया है।अभी तक जो जानकारी मिली है उसके अनुसार घटना में शामिल सभी छात्र विवि के मिन्टो, जैक्शन और नवदी हॉस्टल के रहने वाले हैं।पहले छात्रों के बीच वर्चस्व को लेकर विवाद हुआ।
दोनों पक्षों में जमकर मारपीट हुई है।मगर जहां तक बमबाजी की बात है वो सही नहीं है।कैंपस में बम नहीं सुतली पटाखा था।दोनों पक्षों में मारपीट और पथराव में दो-तीन लोग घायल हुए हैं।कॉलेज कैंपस में स्पेशल फोर्स को तैनात किया गया है।पटना विवि में पहले भी ऐसे विवाद होते रहे हैं।हॉस्टल की लड़ाई को पुलिस के लिए संभालना काफी मुश्किल हुआ करता है।आज की घटना में घायल तीन लोगों को पीएमसीएच अस्पताल में इलाज के लिए भेजा गया है।पुलिस घटना में शामिल शरारती छात्रों की तलाश में सीसीटीवी फूटेज खंगाल रही है।
Join Mashal News – JSR WhatsApp Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!