Advertisements

आज हम आपको बताने जा रहे हैं आंख पर सैनिटरी पैड लगाने वाली लड़की के बारे में. यह लड़की मुजफ्फरपुर के गन्नीपुर मुहल्ले की रहने वाली है जिसका नाम जाह्नवी सिंह है. उम्र भले ही छोटी यानी 16 साल है, पर महिलाओं के स्वास्थ्य से जुड़ी समस्याओं को लेकर सजग भी हैं और प्रेरक भी. आमतौर पर पीरियड्स और लैंगिक समानता की बात करने में लोग हिचकते हैं. खासकर 16 साल की उम्र की ज्यादातर लड़कियां तो इस मामले में किसी को खुलकर बोल भी नहीं पाती हैं. लेकिन मुजफ्फरपुर के गन्नीपुर मुहल्ले की रहने वाली जाह्नवी सिंह इसी उम्र में इन विषयों की एक्टिविस्ट हैं. ऐसा तो सिर्फ हमने फिल्मों में ही देखा गया है. जाह्नवी बताती हैं कि एक बार वह अपने पिता के साथ अस्पताल में थी, उनके रिश्तेदार को बच्चा होने वाला था.
प्रसव होने के बाद जाह्नवी मिठाई और पार्टी के लिए शोर करने लगी और खुशी से नाचने लगी. तभी उसने देखा कि वहां सब उदास हैं. बच्ची का जन्म होते ही माहौल गमगीन हो गया था. जाह्नवी ने यह बात अपने पापा से पूछी तो मालूम चला कि बेटी हुई है, इसलिए ऐसा माहौल है. इसके बाद से ही जाह्नवी इन विषयों के बारे में पढ़ने और जानकारी इकट्ठा करने लगी.देखते-देखते जाह्नवी अपने अभियान के बदौलत संयुक्त राष्ट्र के कार्यक्रम तक पहुंच गईं. वहां 27 मई को संयुक्त राष्ट्र द्वारा आयोजित एक ऑनलाइन कार्यक्रम में जाह्नवी ने भारत का प्रतिनिधित्व भी किया. जाह्नवी को यूनाइटेड नेशन फाउंडेशन की ओर से तीन बार गर्ल अप मंच के लिए पुरस्कार मिला है. जाह्नवी के पिता संतोष कुमार ने इन कामों में जाह्नवी की भरपूर मदद की. इससे जाह्नवी का मनोबल बढ़ता चला गया. फिर वह स्कूलों में जाकर लड़कियों को जागरूक करने लगी.

Advertisements
Join Mashal News – JSR WhatsApp
Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp
Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!