चाईबासा जिला स्कूल और चक्रधरपुर के मेसो कार्यालय परिसर में स्थापित हैं ये जिम सेंटर
जिला दंडाधिकारी-सह-जिला उपायुक्त अनन्य मित्तल ने जिला खेल पदाधिकारी रूपा रानी तिर्की की उपस्थिति में मुख्यालय शहर चाईबासा के जिला स्कूल व चक्रधरपुर शहर अंतर्गत पुराना मेसो कार्यालय परिसर में खेल विभाग के तत्वावधान में ‘फिट इंडिया मूवमेंट’ के तहत प्राप्त मद(₹15,00,000/-प्रति केंद्र) से अधिष्ठापित जिम सेंटर का अवलोकन किया गया।
Also Read- पश्चिमी सिंहभूम : उपायुक्त ने अधीनस्थ पदाधिकारियों संग सीकेपी में मछली पालन का किया अवलोकन
दोनों जगहों पर खेल निदेशालय,राँची के सौजन्य से आवासीय फुटबॉल प्रशिक्षण केंद्र का हो रह संचालन
विदित रहे कि उक्त दोनों स्थान पर खेल निदेशालय-राँची के सौजन्य से आवासीय फुटबॉल प्रशिक्षण केंद्र का संचालन किया जा रहा है, जिसके तहत चाईबासा स्थित सेंटर में 25 बालक और चक्रधरपुर स्थित सेंटर में 25 बालक एवं 25 बालिका वर्ग की खिलाड़ी प्रशिक्षणरत हैं। अवलोकन के क्रम में उपायुक्त के द्वारा प्रशिक्षणरत खिलाड़ियों से वार्तालाप कर सेंटर पर उपलब्ध सुविधाओं की जानकारी प्राप्त करते हुए उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी गई। उपायुक्त ने बताया कि आवासीय प्रशिक्षण केंद्र में संचालित जिम सेंटर के द्वारा खिलाड़ी खेल के साथ-साथ अपने फिटनेस पर ध्यान केंद्रित कर पाएंगे। उन्होंने बताया कि अधिष्ठापन उपरांत दोनों सेंटर कोविड-19 काल में सरकार द्वारा जारी निर्देश के तहत बंद थे, परंतु ताजा जारी गाइडलाइन के अनुसार इसे संचालित किया जाएगा।
खेल में रूचि रखने वाले स्थानीय बच्चों को जिम सेंटर से जोड़ने का निर्देश
निरीक्षण के क्रम में उपायुक्त के द्वारा आसपास के विद्यालयों के वैसे बच्चे जो खेल में रुचि रखते हैं, उन्हें भी जिम सेंटर से जोड़ने हेतु निर्देशित किया गया, ताकि जिले के प्रतिभावान खिलाड़ी को बेहतर खेल वातावरण में आवश्यक संसाधन उपलब्ध हो और यहां के बच्चे खेल जगत में अपने जिले और राज्य का प्रतिनिधित्व कर सकें।
शशांक शेखर विगत 30 वर्षों से पत्रकारिता, आकाशवाणी व सामाजिक कार्यों से जुड़े हुए हैं साथ ही लघु/फीचर फिल्मों व वृत्त चित्रों के लिए कथा-लेखन का कार्य भी विगत डेढ़ दशकों से कर रहे हैं. मशाल न्यूज़ में पिछले लगभग ढाई वर्षों से कार्यरत हैं.
Join Mashal News – JSR WhatsApp Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!