भारत में उनके स्वागत का बेसब्री से इंतजार
खेला का खुलासा बहुत जरूरी : नारी चेतना मंच
रीवा 10 अगस्त। पेरिस ओलंपिक 2024 के खेल मैदान से महिला पहलवान संघर्षशील वीरांगना विनेश फोगाट की स्वदेश वापसी पर राजधानी दिल्ली में उनका अभूतपूर्व ऐतिहासिक स्वागत अभिनंदन के लिए देशवासी बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। नारी चेतना मंच ,समता संपर्क अभियान , समाजवादी कार्यकर्ता समूह , विंध्याचल जन आंदोलन की एक संयुक्त अपील में कहा गया कि देश के विभिन्न स्थानों में लोग विनेश फोगाट के सम्मान में अपने-अपने घरों में दीप प्रज्वलित कर सकते हैं। पेरिस ओलंपिक 2024 में हुआ खेला किसी से छुपा हुआ नहीं है। अपराजेय योद्धा का तहेदिल से स्वागत अभिनंदन है।
आलोचना के लिए कुछ नहीं बचा…
विज्ञप्ति में इस बात पर आक्रोश व्यक्त किया गया कि भक्तों के पास आलोचना के लिए कुछ नहीं बचा तो अब वे विनेश फोगाट के द्वारा वजन कैटेगरी बदलने के सवाल को गलत ढंग से उठा रहे हैं। सभी खिलाड़ियों के पास वजन को अनुरूप बनाकर कैटेगरी बदलने का विकल्प है। पेरिस ओलंपिक 2024 में 50 किलोग्राम संवर्ग में विश्व विजेता बनीं अमेरिकन पहलवान साराह तो इसका जीता जागता उदाहरण हैं। उन्होंने 55 किलोग्राम से 50 किलोग्राम में खेलना शुरू किया था। उन्होंने यह फैसला 2 साल पहले लिया। जबकि विनेश को पहलवानी में बने रहने के लिए कैटगरी बदलने का फैसला बेहद दबाव में लेना पड़ा। वजन घटाने के लिए उन्हें कम समय में बहुत अधिक मेहनत करनी पड़ी।
ऐसी स्थिति में खिलाड़ी को अभ्यास में जी तोड़ मेहनत और अपना बेहतर प्रदर्शन देना होता है। किस कैटेगरी में कैसे खेलना , क्या खाना पीना है , यह सब देखने का काम कोच और बाक़ी टीम का है।
विनेश को पहलवानी जारी रखने के लिए 50 किलोग्राम संवर्ग कैटेगरी के लिए मजबूरन तैयार होना पड़ा
सही मार्गदर्शन के अभाव में अच्छे से अच्छे खिलाड़ी का प्रदर्शन भी ख़राब हो सकता है। लगता है विनेश के साथ गड़बड़झाला किया गया , जिसकी आशंका वह पहले व्यक्त कर चुकीं थीं। कुछ लोग फरमा रहे हैं कि विनेश ने ज़बरन 53 किलोग्राम संवर्ग के बजाय 50 किलोग्राम संवर्ग वेट कैटेगरी को चुना, जबकि एक रिपोर्ट से खुलासा हुआ कि अंतिम पंघाल को 53 किलो वेट कैटेगरी में जगह दिए जाने पर विनेश को पहलवानी जारी रखने के लिए 50 किलोग्राम संवर्ग कैटेगरी के लिए मजबूरन तैयार होना पड़ा। इसके लिए उसे काफी कम समय में अपना वजन नियंत्रित रखने के लिए जी तोड़ मेहनत करनी पड़ी।
इसी वजह से विनेश का वजन नियंत्रित था तभी वह 50 किलोग्राम संवर्ग की कुश्ती के फाइनल तक पहुंच गई। लेकिन पता नहीं एक दिन पहले कौन सा खेला हुआ कि उसका वजन अचानक बढ़ गया जिसे काफी मशक्कत के बाद भी बाउंड्री लाइन पर नहीं लाया जा सका।
महज 100 ग्राम अधिक वजन के कारण…!
महज 100 ग्राम अधिक वजन के कारण उसे प्रतियोगिता से बाहर का रास्ता दिखा दिया गया। इतना ही नहीं रजत पदक पर उसके अधिकार को भी छीन लिया गया। विनेश का वजन अचानक कैसे बढ़ गया ? वह लगातार तीन बड़ी कुश्तियां लड़ने की वजह से काफी थकान में थीं। ऐसी स्थिति में वजन घटने की जगह वजन बढ़ जाना गंभीर चिंता एवं जांच का विषय है। विनेश फोगाट ने ओलंपिक नियमों का किसी तरह का उल्लंघन नहीं किया।100 ग्राम बढ़े हुए वजन को कम करने का मौका नहीं दिये जाने के कारण वह फाइनल के लिए अपात्र घोषित हो गईं लेकिन उन्हें पूरी प्रतियोगिता से बाहर करके रजत पदक से वंचित किया जाना सरासर गलत और अन्यायपूर्ण व्यवहार है।
वजन घटाने के चक्कर में विनेश का रात्रि जागरण हुआ
जन संगठनों ने इंडियन ओलिंपिक एसोसिएशन की प्रेसिडेंट पीटी उषा और डॉक्टर दिनशा परदीवाला से पूछा है कि पहले यह बताओ कि अचानक इतना अधिक वजन बढ़ा कैसे ? सिर्फ कपड़े और बाल के कारण वज़न तो बढ़ा नहीं होगा। आखिरकार कौन सी चीज खिलाई गई कि वजन पर नियंत्रण नहीं रखा जा सका। वजन घटाने के चक्कर में विनेश का रात्रि जागरण हुआ। मानसिक और शारीरिक थकान भी बहुत अधिक हो गई होगी। यदि किसी तरह वजन सही हो जाता तो क्या विनेश फोगाट ऐसी हालत में अपनी बची-खुची ताकत के बल पर फ़ाइनल जीत पातीं ? क्या ऐसी स्थिति में वाक ओवर का विकल्प मौजूद नहीं था? अस्वस्थता के चलते अयोग्यता से बचाव होता औरं बिना खेले रजत पदक पक्का हो जाता। विनेश फोगाट के साथ जो कुछ हुआ वह देश के साथ खेला है।
जमशेदपुर एफसी यूथ ने जमशेदपुर फुटबॉल अकादमी को हराकर फाइनल में बनाई जगह
शशांक शेखर विगत 30 वर्षों से पत्रकारिता, आकाशवाणी व सामाजिक कार्यों से जुड़े हुए हैं साथ ही लघु/फीचर फिल्मों व वृत्त चित्रों के लिए कथा-लेखन का कार्य भी विगत डेढ़ दशकों से कर रहे हैं. मशाल न्यूज़ में पिछले लगभग ढाई वर्षों से कार्यरत हैं.
Join Mashal News – JSR WhatsApp Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!