
सेलेक्टर्स ने टी20 वर्ल्ड कप के लिए सिर्फ चार ही तेज गेंदबाजों को जगह दी है।इनमें जसप्रीत बुमराह, भुवनेश्वर कुमार, अर्शदीप सिंह और हर्षल पटेल को मौका दिया है।पांचवें तेज गेंदबाज के लिए कप्तान रोहित शर्मा ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या का उपयोग कर सकते हैं।एशिया कप में मोहम्मद शमी के ना होने के कारण सेलेक्टर्स को आलोचनाओं का शिकार होना पड़ा था।
आईसीसी (ICC) के नियम के मुताबिक, टूर्नामेंट शुरू होने से एक हफ्ते पहले तक सभी टीमें अपने मेन स्क्वॉड को रिजर्व खिलाड़ियों के साथ रिप्लेस कर सकती हैं।ऐसे में साउथ अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 सीरीज मोहम्मद शमी के करियर के लिए संजीवनी बूंटी साबित हो सकती है।
टी20 वर्ल्ड कप 2022 पहले भारतीय टीम को ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका के खिलाफ सीरीज खेलनी है।टी20 वर्ल्ड कप की तैयारियों के लिहाज से ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका के खिलाफ सीरीज बहुत ही अहम होने वाली हैं।इन दोनों ही सीरीज के बाद टीम इंडिया में बड़े बदलाव हो सकते हैं।भारत के स्टार गेंदबाज मोहम्मद शमी को टी20 वर्ल्ड कप के लिए भारतीय टीम में जगह नहीं मिली है।
उन्हें स्टैंडबाई प्लेयर्स में रखा गया है।लेकिन अगर शमी ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका के खिलाफ सीरीज में बेहतरीन प्रदर्शन करते हैं, तो उन्हें मेंन स्क्वाड में जगह मिल सकती है।शमी डेथ ओवर्स में बहुत ही शानदार गेंदबाजी करते हैं।उनके पास वह काबिलियत है कि वो किसी भी पिच पर विकेट चटका सकें।मोहम्मद शमी ने भारत के लिए 17 टी20 मैचों में 18 विकेट चटकाए हैं।
Join Mashal News – JSR WhatsApp
Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp
Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!