झारखंड की बेटियों ने रजत पदक जीत बढ़ाया राज्य की शान, वहीं बेटों ने भी जीता कांस्य पदक
गाजीपुर (उत्तर प्रदेश) में आयोजित 26 वीं राष्ट्रीय सब जूनियर और जूनियर टेनिस वॉलीबॉल राष्ट्रीय चैंपियनशिप में झारखंड की सब जूनियर बालिका टीम ने रजत पदक अपने नाम किया। झारखंड सब जूनियर बालकों की टीम ने कांस्य पदक जीता।
बताया जा रहा है कि इस जीत में टीम के मुख्य कोच दीपक कुमार की अहम भूमिका रही है। इस जीत पर पूरे मोहल्ले में खुशी की काफी लहर है।
कार्यक्रम की शुरुआत सबसे पहले पूर्वी सिंहभूम जिला टेनिस वॉलीबॉल एसोसिएशन के सचिव अरशद अली एवं उपाध्यक्ष शकील अहमद ने टीम को जीत की दहलीज पर पहुंचाने वाले मुख्य कोच दीपक कुमार को माला पहना एवं गुलदस्ता भेंट स्वरुप प्रदान कर उनका हार्दिक स्वागत किया। इसके बाद स्पॉन्सर वीटा प्युरिटी के ओम प्रकाश पांडे एवं बबलू शर्मा ने सभी खिलाड़ियों को माला पहना उनका स्वागत किया। तत्पश्चात टाटा मोटर्स यूनियन कमिटी मेंबर व मजदूर नेता विष्णु देव गिरी तथा स्थानीय अभिभावक फुलेश्वर शाह ने बच्चों को लड्डू खिला उनका उत्साह बढ़ाया।
समाजसेवी सुबोध शरण ने मानसिक और शारीरिक स्वास्थ्य बनाए रखने के लिए बच्चों को ज्यादा से ज्यादा स्पोर्ट्स और व्यायाम से जुड़ने का आह्वान किया। मौके पर मौजूद सभी अतिथियों ने बच्चों को इसी तरह आगे बढ़ते रहने और अपने समाज व राज्य का नाम रौशन करते रहने की ढेर सारी शुभकामनाएं दी।
टीम
सब जूनियर बालक वर्ग :- कांस्य पदक
रीहन कुमार(कप्तान), अंशु प्रसाद, आदर्श तिवारी, आशीष राज, अरशद अली, जाफर अली।
सब जूनियर बालिका वर्ग :-*रजत पदक
दीक्षा राज(कप्तान), मुस्कान कुमारी, आराध्या कुमारी, हर्षिता भारद्वाज सभी सरायकेला खरसांवा से , खुशबू तिग्गा, मनीषा कुमारी कस्तुरबा गांधी बालिका विद्यालय बूरमु। टीम की प्रशिक्षिका सृष्टि कुमारी शामिल हैl
मौके पर पूर्व राष्ट्रीय हैंड बॉल खिलाड़ी फिरोज खान, वॉलीबॉल खिलाड़ी गोल्डी मांझी,अंकित तिवारी अभिभावक स्वरुप विनोद प्रसाद, अनीता देवी, उषा देवी, दयानंद मंडल, शंभू प्रसाद, अंजनी देवी, क्रांति देवी आदि मौजूद थे।
उक्त जानकारी जिला सरायकेला टेनिस वॉलीबॉल एसोसिएशन के सचिव दीपक कुमार एवं पूर्वी सिंहभूम जिला टेनिस वॉलीबॉल संघ के सचिव अरशद अली ने संयुक्त रूप से दी।
शशांक शेखर विगत 30 वर्षों से पत्रकारिता, आकाशवाणी व सामाजिक कार्यों से जुड़े हुए हैं साथ ही लघु/फीचर फिल्मों व वृत्त चित्रों के लिए कथा-लेखन का कार्य भी विगत डेढ़ दशकों से कर रहे हैं. मशाल न्यूज़ में पिछले लगभग ढाई वर्षों से कार्यरत हैं.
Join Mashal News – JSR WhatsApp Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!