भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने कहा कि उनके खिलाड़ी इंग्लैंड के खिलाफ गुरूवार को टी20 विश्व कप के सेमीफाइनल में दबाव में आ गये।उन्होंने 10 विकेट की शर्मनाक हार के लिये अपने गेंदबाजों के खराब प्रदर्शन को जिम्मेदार ठहराया।भारतीय गेंदबाजों के खराब प्रदर्शन के कारण इंग्लैंड के सलामी बल्लेबाज एलेक्स हेल्स और जोस बटलर ने 169 रन के लक्ष्य को बिना विकेट गंवाये चार ओवर रहते हासिल कर लिया।
रोहित ने मैच के बाद कहा, ‘आज के नतीजे से काफी निराश हूं।हमने अपनी पारी के अंत में अच्छी बल्लेबाजी कर यह स्कोर बनाया।हम गेंदबाजी में अच्छे नहीं रहे।यह निश्चित रूप से ऐसा विकेट नहीं था जिसमें एक टीम 16 ओवर में ही यह लक्ष्य हासिल कर लेती।आज हम गेंद से अच्छा प्रदर्शन नहीं कर सके।’ उन्होंने कहा, ‘जब नॉकआउट चरण में पहुंच जाते हैं तो इसमें दबाव से निपटना अहम हो जाता है।यह हरेक व्यक्ति पर भी निर्भर करता है।
आप किसी को भी दबाव से निपटना नहीं सिखा सकते।जब ये खिलाड़ी आईपीएल के प्लेऑफ में खेलते हैं तो ये मैच काफी दबाव वाले मुकाबले होते हैं और वे इससे अच्छी तरह निपटते हैं।’रोहित ने कहा, ‘हमने गेंद से जैसी शुरूआत की, वह आदर्श नहीं थी।हम थोड़े नर्वस थे.’ भारतीय कप्तान ने इंग्लैंड के सलामी बल्लेबाजों की प्रशंसा की।उन्होंने कहा, ‘आपको उनके सलामी बल्लेबाजों को श्रेय देना होगा, वे काफी अच्छी तरह खेले।
मुझे लगता है कि पहले ओवर में यह थोड़ी स्विंग हुई, लेकिन सही क्षेत्र में नहीं।’ उन्होंने कहा, ‘जब हमने पहला मैच जीता तो इसमें काफी जज्बा दिखा था।बांग्लादेश के खिलाफ मैच थोड़ा पेचीदा रहा।मुझे लगता है कि हमने संयम बनाये रखा और अपनी योजना पर डटे रहे।आज ऐसा नहीं कर सके।
Join Mashal News – JSR WhatsApp Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!