जमशेदपुर में सोनारी के रहनेवाले अनंत राणा ने इतिहास रचते हुए दुनिया की मुश्किल ट्राइथलॉन कंपीटिशन (साइकिलिंग, स्विमिंग व रनिंग) ‘आयरनमैन’ का टैग हासिल कर लिया है. टाटा स्टील में कार्यरत 29 वर्षीय अनंत राणा ने गोवा में आयोजित आयरनमैन इंडिया 70.3 कंपीटिशन में तीसरा स्थान हासिल किया. अनंत राणा ने 1.9 किमी स्विमिंग 36 मिनट में, 90 किमी साइकिलिंग 2:52 घंटे में और 21 किमी रनिंग 1:47 घंटे में पूरी करते हुए यह खिताब जीता. जीत के बाद अनंत राणा ने बताया वह अगले वर्ष स्विट्जरलैंड में होने वाले आयरनमैन कंपीटिशन की तैयारी करेंगे.
राणा ने तीनों स्पर्धा 5:27 घंटे में पूरी की
राणा ने तीनों स्पर्धा 5:27 घंटे में पूरा किया. वहीं, हैदराबाद के नेहाल बेग 4:29 घंटे में तीनों स्पर्धाओं को पूरा करते हुए पहले स्थान पर रहे. आयरनमैन फेडरेशन पूरी दुनिया में इस कंपीटिशन का आयोजन करता है. इसमें शामिल तीनों स्पर्धाओं को 8:30 घंटे में पूरा करना होता है. निर्धारित समय में पूरा करनेवाले एथलीट को आयरनमैन का खिताब मिलता है.
तीनों स्पर्धाओं दूसरी को मिलाकर 70.3 माइल होता. इसलिए इसे ‘आयरनमैन 70.3’ कहा जाता है. वहीं, विदेशों में होनेवाला यह कंपीटिशन भारत में होनेवाले कंपीटिशन से थोड़ा ज्यादा मुश्किल है. इसमें सभी स्पर्धाओं की दूरी दोगुनी होती है. बॉलीवुड अभिनेता मिलिंद सोमेन ने इस आयरनमैन के टास्क को पूरा किया है. गोवा में हुए आयरनमैन 70.3 में पूरी दुनिया से कुल 1600 सुपर एथलीटों ने हिस्सा लिया.
रोजाना पांच घंटे की तैयारी
अनंत राणा ने इस कंपीटिशन में हिस्सा लेने के लिए रोजाना पांच घंटे की तैयारी की. उन्होंने बताया कि वह टाटा स्टील में करते हैं. उनकी ड्यूटी अलग-अलग शिफ्ट में होती थी. जिस शिफ्ट के समय उनको वक्त मिलता था, वह ट्रेनिंग करने में जुट जाते हैं. स्वीमिंग की तैयारी उन्होंने कोच सपन प्रधान के देखरेख में डिमना लेक व जेआरडी स्वीमिंग पूल में की.
वहीं, रनिंग व साइकिलिंग के लिए वह लंबा रूट पकड़ते थे. इसके अलावा उन्होंने सप्ताह में एक दिन जिम में स्ट्रेंथ ट्रेनिंग भी की. अनंत ने बिना किसी स्पांसर के ही इस कंपीटिशन में हिस्सा लिया और इसको पूरा किया. अनंत ने बताया कि उनकी पत्नी साक्षी ने परिवार व दो बच्चों की जिम्मेदारी संभाली जिससे मैं अपनी तैयारी पर फोकस कर पाया.
Join Mashal News – JSR WhatsApp Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!