माना जा रहा है यह धोनी का मास्टरस्ट्रोक
CSK यानि चेन्नई सुपर किंग्स की कमान संभालेंगे टीम इंडिया के धाकड़ आलराउंडर रविन्द्र जडेजा. जी हां, इस खबर की पुष्टि हो गई है. टीम इंडिया के सफलतम कप्तान रह चुके धाकड़ खिलाड़ी महेंद्र सिंह धोनी, जो शुरू से CSK की कमान संभाल रहे थे, उन्होंने रविन्द्र जडेजा को टीम की कप्तानी सौंप दी है. यह खबर सुर्ख़ियों में है. क्यों न हो, CSK की टीम का प्रदर्शन इंडियन प्रीमीयर लीग यानि आईपीएल में शानदार रहा है. CSK सबसे ज्यादा आईपीएल के फाइनल मैच खेलने वाली टीम है और इस टीम ने धोनी की कप्तानी में 4 बार बार ख़िताब पर कब्ज़ा जमाया है. ऐसी टीम के कैपटेन होना अपने आप में एक बड़ी उपलब्धि मानी जाती है.
जडेजा का संभवतः एक बड़ा ख्वाब सच में बदल गया
धोनी ने इस टीम की शुरू से कप्तानी की है और आईपीएल की एक जानदार टीम के रूप में कायम रखा है. टीम का कप्तान बनना हर खिलाड़ी का सपना होता है. अब जडेजा का संभवतः एक बड़ा ख्वाब सच में बदल गया. अब जडेजा की अगुआई में CSK का प्रदर्शन कैसा होगा, यह तो टूर्नामेंट के दौरान मालुम चलेगा, फ़िलहाल कुछ बातें इसी के बारे में की आखिर इस वक़्त धोनी ने कप्तानी क्यों छोड़ी और अपना वारिस जडेजा को ही क्यों चुना ?
ICC की रैकिंग में रवींद्र जडेजा एक बार फिर से वर्ल्ड के नंबर वन आलराउंडर
यह धोनी का मास्टरस्ट्रोक माना जा रहा है. उन्होंने सबसे ज्यादा जडेजा पर अपना भरोसा जताया है.उसकी खास वजह यह है, कि जडेजा में वह लीडरशिप की क्वालिटी देखी और परखी है धोनी ने. वे लगातार टीम इंडिया और आईपीएल में लम्बे समय तक एक टीम में खेल चुके हैं. उन्हें लग रहा होगा, की जडेजा में CSK की कमान सँभालने की क्षमता है और टीम इंडिया में भी जडेजा का प्रदर्शन शानदार रहा है. अभी ICC की रैकिंग में रवींद्र जडेजा एक बार फिर से वर्ल्ड के नंबर वन आलराउंडर बन गए हैं। श्रीलंका के खिलाफ दो टेस्ट मैचों की सीरीज में किए गए प्रदर्शन के बाद वे आइसीसी की रैंकिंग में नंबर वन पर पहुंच गए थे।
2009 में श्रीलंका के खिलाफ जडेजा अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में डेब्यू किया था
आपको याद होगा, कि 8 फरवरी 2009 में श्रीलंका के खिलाफ ही उन्होंने अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में डेब्यू किया था और पहले ही मैच में नाबाद 60 रन बनाए थे.यह फाइनल मैच था.इसके बाद उन्होंने पीछे मुड़कर नहीं देखा. कामयाबी की मंजिलें तय करते हुए आज जडेजा टीम इंडिया के एक भरोसेमंद प्लेयर के रूप में स्थापित हो चुके हैं और अब आईपीएल की धाकड़ टीम csk के कप्तान बन गए हैं.
एक नज़र जडेजा के इंटरनेशनल क्रिकेट करियर पर
बैटिंग
टेस्ट मैच- 59 मैच के अन्दर 80 पारियां खेलते हुए जडेजा ने 35.76 की औसत से कुल 2396 रन बनाए हैं.
ODI–—-168 ODI में 113 इनिंग्स में 32.58 की औसत से 2411 रन बनाए हैं.
T20 मैच—58 T20 मैचों की 29 पारियों में 21.73 की औसत से जडेजा ने 326 रन बनाए हैं.
IPL-जडेजा ने अब तक 200 IPL मैच खेले हैं और 151 पारियों में 27.11. की औसत से 2386 रन अपने नाम किए हैं.
बोलिंग
टेस्ट -59टेस्ट मैचों की 112 पारियों में जडेजा ने 242 विकेट लिए हैं. एक मैच की दोनों पारियों में 154 रन देकर 10 विकेट लेने का जडेजा को गौरव हासिल है.
ODI-168 एक दिवसीय अंतर्राष्ट्रीय मैच उन्होंने खेले हैं. 164 मैचों में 188 विकेट जडेजा के नाम हैं. बेस्ट 32 रन देकर लिए 5 विकेट.
T20-58 T20 मैचों में जडेजा ने भारत का प्रतिनिधित्व किया और 56 मैचों में गेंदबाजी करते हुए 1318 खर्च कर 48 विकेट झटके हैं.
IPL– जडेजा ने IPL के 200 मैच खेले हैं. 171 मैचों में बोलिंग करते हुए 3816 रन देकर 127 विकेट अपने नाम किए हैं. आईपीएल के एक मैच में 5 विकेट भी इन्होंने लिया है.
अब जडेजा को एक नई और बड़ी ज़िम्मेदारी दी गई. इसमें वे कितना खरा उतरते हैं, यह देखना दिलचस्प होगा. जडेजा को इसके लिए बधाई और आगे के लिए शुभकामनाएं
क्रिकेट: आईसीसी की टेस्ट रैंकिंग में जडेजा बने नंबर वन ऑलराउंडर, शानदार प्रदर्शन का मिला ईनाम
शशांक शेखर विगत 30 वर्षों से पत्रकारिता, आकाशवाणी व सामाजिक कार्यों से जुड़े हुए हैं साथ ही लघु/फीचर फिल्मों व वृत्त चित्रों के लिए कथा-लेखन का कार्य भी विगत डेढ़ दशकों से कर रहे हैं. मशाल न्यूज़ में पिछले लगभग ढाई वर्षों से कार्यरत हैं.
Join Mashal News – JSR WhatsApp Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!