किशोरियों के आवागमन हेतु पिकअप एंड ड्रॉप प्वाइंट तैयार करने का निर्देश
जिला दंडाधिकारी सह उपायुक्त अरवा राजकमल ने गूगल मीट के माध्यम से जिले के वरीय पदाधिकारी एवं जिला समाज कल्याण पदाधिकारी सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी के साथ बैठक की। बैठक के दौरान आगामी 23 फरवरी को बिरसा मुंडा स्टेडियम में तेजस्विनी परियोजना (समाज कल्याण विभाग) अंतर्गत आयोजित होने वाले एक दिवसीय कार्यशाला सम्मेलन समारोह की तैयारियों की समीक्षा की। इस दौरान उपायुक्त ने अब तक की गई तैयारियों की जानकारी लेते हुए जिला समाज कल्याण पदाधिकारी शिप्रा सिन्हा को जिले के सभी प्रखंडों से आने वाले किशोरियों के आवागमन हेतु पिकअप एंड ड्रॉप प्वाइंट तैयार कर सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं संबंधित पदाधिकारी को उपलब्ध कराने के निर्देश दिए।
उन्होंने कहा कि सभी प्रखंड हेतु बसें भेजी जा रही हैं। उक्त बसों में मजिस्ट्रेट की प्रतिनियुक्ति कर लें, साथ ही सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं सीडीपीओ के देख रेख में किशोरियों के आवागमन की व्यवस्था हो रही है यह सुनिश्चित करे।
दोनों जिलों से लगभग साढ़े दास हज़ार किशोरियों के आने की संभावना
बैठक के दौरान उपायुक्त ने कहा कि जिले के विभिन्न क्षेत्र से लगभग 8000 एवं पूर्वी सिंहभूम जिले से ढाई से तीन हजार किशोरियों के आने की संभावना है। कार्यक्रम में इनके बैठने, नास्ता पानी एवं भोजन की व्यवस्था सुनिश्चित करें। इस दौरान उपायुक्त ने कार्यपालक पदाधिकारी नगर पंचायत को भगवान बिरसा मुंडा स्टेडियम की साफ-सफाई, कार्यक्रम स्थल पर पेयजल एवं चलंत शौचालय की व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। वही संबंधित विभागीय पदाधिकारी को मेडिकल टीम, अग्निशामक दल समेत अन्य सुविधाएं ससमय सुदृढ़ करने के निदेश दिए।
बैठक में उपायुक्त के साथ उप विकास आयुक्त श्री प्रवीण कुमार गागराई, अपर उपायुक्त सुबोध कुमार, अनुमंडल पदाधिकारी सराय किला राम कृष्ण कुमार, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी सुनील कुमार सिंह, जिला समाज कल्याण अधिकारी शिप्रा सिन्हा, सहायक निदेशक सामाजिक सुरक्षा निवेदिता राय सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी, सभी बाल विकास परियोजना पदाधिकारी एवं अन्य उपस्थित रहे।
शशांक शेखर विगत 30 वर्षों से पत्रकारिता, आकाशवाणी व सामाजिक कार्यों से जुड़े हुए हैं साथ ही लघु/फीचर फिल्मों व वृत्त चित्रों के लिए कथा-लेखन का कार्य भी विगत डेढ़ दशकों से कर रहे हैं. मशाल न्यूज़ में पिछले लगभग ढाई वर्षों से कार्यरत हैं.
Join Mashal News – JSR WhatsApp Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!