बाराबंदी युवा क्लब, कुचाई प्रखंड की टीम प्रथम स्थान पर रही
नेहरू युवा केंद्र, युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार, सरायकेला के तत्वाधान में फुटबॉल मैदान में जिला स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का शुभारंभ किया गया। कार्यक्रम मे एक्सेकुटिव मजिस्ट्रेट श्री अभय कुमार द्विवेदी ने फाइनल खेलने वाली टीमों के खिलाडियों से मिल कर उनका हौसला बढ़ाया।आज के कार्यक्रम में बीते महीनों में आयोजित प्रखंड स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता के सभी विजेता एवं उपविजेता युवा क्लब के खिलडिय़ों ने हिस्सा लिया, जिसमें कि बाराबंदी युवा क्लब, कुचाई प्रखंड की टीम प्रथम स्थान पर और सेरांगदाह युवा क्लब कुचाई प्रखंड की टीम दूसरे स्थान पर रही।
इस प्रतियोगिता में युवा क्लब के प्रतिभागियों ने बढ़- चढ़ कर भाग लिया
प्रखंड स्तर पर हुए 100 मीटर बालिका वर्ग एवं 200 मीटर बालक वर्ग दौड़ प्रतियोगिता के विजेता एवं उप विजेता ने जिला स्तर पर भी भाग लिया।इस प्रतियोगिता में युवा क्लब के प्रतिभागियों ने बढ़- चढ़ कर भाग लिया और कार्यक्रम के उपरांत विजेता एवं उपविजेता टीम को कप, मेडल, जर्सी सेट, फुटबॉल देकर मनोबल बढ़ाया गया। मौके पर केंद्र के जिला युवा अधिकारी क्षितिज, लेखा एवं कार्यक्रम सहायक एम रामचंद्र राव, नंदन उपाध्याय, विभिन्न प्रखंडो से आये राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवकगण,ललन कुमार पांडेय, कृति कुमार, मुकेश कुमार, उपस्थित रहे।
सरायकेला : उप विकास आयुक्त की अगुआई में तेजस्विनी परियोजना की समीक्षा
शशांक शेखर विगत 30 वर्षों से पत्रकारिता, आकाशवाणी व सामाजिक कार्यों से जुड़े हुए हैं साथ ही लघु/फीचर फिल्मों व वृत्त चित्रों के लिए कथा-लेखन का कार्य भी विगत डेढ़ दशकों से कर रहे हैं. मशाल न्यूज़ में पिछले लगभग ढाई वर्षों से कार्यरत हैं.
Join Mashal News – JSR WhatsApp Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!