
जिले में दो आवसीय खेलकूद सेंटर
उप विकास आयुक्त प्रवीण कुमार गागराई की अध्यक्षता में जिला स्तरीय संचालन समिति की बैठक समाहरणालय सभागार संपन्न हुई। उक्त बैठक में जिला खेल पदाधिकारी राजेश कुमार चौधरी ने जानकारी देते हुए बताया कि जिले में दो आवसीय खेलकूद सेंटर (खरसावां एवं दुगनी) संचालित किए जा रहे हैं। उन्होंने उन केंद्रों मे दी जा रही सुविधाओं के बारे में भी समिति सदस्यों को अवगत कराया।
15 दिन पर खिलाड़ियों की स्वास्थ्य जाँच
बैठक में खिलाड़ियों को विद्यालयों की तर्ज पर लेशन प्लान तैयार कर प्रशिक्षण प्रदान करने, पूर्व की भांति प्रत्येक 15 दिन पर खिलाड़ियों की स्वास्थ्य जाँच कराने, दोनों आवसीय भवन के रंगरोगन-मरम्मती, जिले में खेल के विकास एवं खिलाड़ियों के बेहतर प्रशिक्षण प्रदान करने समेत 15 एजेंडे पर बिंदुवार चर्चा की गई। उनमें कुछ बिदुओं को स्वीकृत एवं कुछ बिन्दुओं से विभाग को अवगत कराने का निर्णय लिया गया।
Nagpur – Workshop On We and Our Constitution | Mashal News |
जिले के कस्तूरबा गाँधी बालिका विद्यालयों में खेलकूद को बढ़ावा देने को ट्रेनर
ज्ञात हो कि ADPO प्रकाश कुमार ने समिति सदस्यों के समक्ष जिले के कस्तूरबा गाँधी बालिका विद्यालयों में खेलकूद को बढ़ावा देने के उदेश्य से ट्रेनर / प्रशिक्षक उपलब्ध कराने की बात रखी, जिस पर समिति सदस्यों ने सप्ताह में 2 दिन या आवश्यकतानुसार ट्रेनर के माध्यम से छात्राओं को बेहतर गाइडलाइन प्रदान कराने की बात कही।
बैठक में उपस्थिति
बैठक में उपरोक्त के अलावा अध्यक्ष जिला ओलंपिक संघ मनोज कुमार, सचिव जिला ओलंपिक संघ का राष्ट्रीय खिलाड़ी सिकंदर महतो, सचिव जिला फुटबॉल संघ मोहम्मद दिलदार, सचिव जिला तीरंदाजी संघ संयुक्त चंद्र महाली एवं अन्य समिति सदस्य उपस्थित रहे।
जमशेदपुर को गोल्फ टूरिज्म का केंद्र बनाने से कारोबार को मिलेगा बढ़ावा

शशांक शेखर विगत 30 वर्षों से पत्रकारिता, आकाशवाणी व सामाजिक कार्यों से जुड़े हुए हैं साथ ही लघु/फीचर फिल्मों व वृत्त चित्रों के लिए कथा-लेखन का कार्य भी विगत डेढ़ दशकों से कर रहे हैं. मशाल न्यूज़ में पिछले लगभग ढाई वर्षों से कार्यरत हैं.
Join Mashal News – JSR WhatsApp
Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp
Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!