भारत के 6 शहरों में आयोजित होंगे इस टूर्नामेंट के कुल 15 मैच
वैसे क्रिकेट फैन्स के लिए अच्छी खबर है, जो पूर्व दिग्गज क्रिकेटर्स को फिर मैदान पर खेलते हुए देखना चाहते हैं. पूर्व क्रिकेटर्स को लेकर आयोजित होने वाली क्रिकेट प्रतियोगिता लीजेंड्स लीग क्रिकेट का दूसरा सीजन 16 सितंबर से प्रारम्भ हो रहा है. यह प्रतियोगिता भारत के 6 शहरों में आयोजित की जाएगी. इस लीग में 10 देशों के दिग्गज खिलाड़ी शिरकत करेंगे. पहला मैच कोलकाता के ईडन गार्डन्स मैदान में खेला जाएगा. टीम इंडिया के पूर्व कप्तान और BCCI के अध्यक्ष सौरभ गांगुली लंबे अरसे के बाद भारतीय टीम इंडिया महाराज की कप्तानी करते हुए नजर आएंगे.
इस सीज़न चार टीमें लेंगी हिस्सा
लीजेंड्स लीग क्रिकेट का पिछला सीजन ओमान में आयोजित किया गया था. तीन टीमों, वर्ल्ड जायंट्स, इंडिया महाराजा और एशिया लायंस ने हिस्सा लिया था, जिसमें सात मैच खेले गए थे, परन्तु इस दूसरे सीजन में चार टीमें हिस्सा लेंगी और इसमें 15 मैच खेले जाएंगे. भारत के छह शहरों में लीग के मैच खेले जाएंगे. शहर हैं- कोलकाता, दिल्ली, लखनऊ, जोधपुर, राजकोट और कटक.
22 दिनों तक चलेगा लीजेंड्स लीग क्रिकेट
इस लीग क्रिकेट में कुल 10 देशों के खिलाड़ी शिरकत करेंगे. वे देश हैं- श्रीलंका, इंग्लैंड, वेस्टइंडीज, न्यूजीलैंड, जिम्बाब्वे, ऑस्ट्रेलिया, आयरलैंड, साउथ अफ्रीका, बांग्लादेश और अफगानिस्तान शामिल हैं. यह लीग 22 दिनों तक खेला जाएगा. टीम इंडिया के पूर्व कप्तान और BCCI के अध्यक्ष सौरभ गांगुली लंबे अरसे के बाद भारतीय टीम इंडिया महाराज की कप्तानी करते हुए नजर आएंगे, जबकि वर्ल्ड जायंट्स की कप्तान होंगे इंग्लैंड के पूर्व कप्तान इयान मोर्गन.
Jharkhand Martial Arts Training Cente | Jamshedpur | Mashal News
वर्ल्ड जायंट्स और इंडिया महाराज की टीमें
वर्ल्ड जायंट्स: इयॉन मोर्गन (कप्तान), लेंडल सिमंस, सनथ जयसूर्या, हर्शल गिब्स, जैक कालिस, केविन ओ ब्रायन, मुथैया मुरलीधरन, मैट प्रायर, नाथन मैकुलम, जोंटी रोड्स, डेल स्टेन, हैमिल्टन मसाकाद्जा, मशरफे मुर्तजा, असगर अफगान, मिचेल जॉनसन, ब्रेट ली, दिनेश रामदीन.
इंडिया महाराजा: सौरव गांगुली (कप्तान), वीरेंद्र सहवाग, युसूफ पठान, मोहम्मद कैफ, एस. बद्रीनाथ, इरफान पठान, पार्थिव पटेल, स्टुअर्ट बिन्नी, एस. श्रीसंत, हरभजन सिंह, नमन ओझा, अशोक डिंडा, प्रज्ञान ओझा, अजय जडेजा, आरपी सिंह, जोगिंदर शर्मा, रितेंदर सिंह सोढी.
बीसीसीआई ने किया बड़ा फेरबदल, शिखर धवन को हटा केएल राहुल को बनाया कप्तान
शशांक शेखर विगत 30 वर्षों से पत्रकारिता, आकाशवाणी व सामाजिक कार्यों से जुड़े हुए हैं साथ ही लघु/फीचर फिल्मों व वृत्त चित्रों के लिए कथा-लेखन का कार्य भी विगत डेढ़ दशकों से कर रहे हैं. मशाल न्यूज़ में पिछले लगभग ढाई वर्षों से कार्यरत हैं.
Join Mashal News – JSR WhatsApp Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!