वर्ल्ड कप 2023 में एक बेहतरीन मुकाबला खेला जा रहा है। पुणे के मैदान में खेले जा रहे हैं इस मुकाबले में बांग्लादेश और भारत की टीम में आमने-सामने है। बांग्लादेश पहले बल्लेबाजी कर रहा है और बांग्लादेश की टीमअच्छी शुरुआत के बाद उस शुरुआत को बरकरार नहीं रख पाई है। पहले विकेट के लिए बांग्लादेशी बल्लेबाजों ने 93 रन जोड़े थे। तो वही उसके बाद बांग्लादेश कोई बड़ी साझेदारी नहीं कर पाया।
एक के बाद थोड़े-थोड़े अंतराल में विकेट गिरते गए। इसी बीच जब शार्दूल ठाकुर गेंदबाजी करने आए उन्होंने भी तोहिद रिदोय को आउट कर दिया। उनका कैच लिया शुभमन गिल ने। कै के बाद ग्राउंड पर मौजूद सारा तेंदुलकर खुशी से उछल पड़े। शुभमन गिल (Shubman Gill) के कैच पर सारा तेंदुलकर के रिएक्शन का वीडियो जमकर वायरल हो रहा है।
पुणे के मैदान में खेले जा रहे हैं मुकाबले में आज टीम इंडिया ने बेहद शानदार प्रदर्शन करके दिखाया है एक समय तक लग रहा था बांग्लादेश 300 के स्कोर को टच कर लेगा लेकिन अब बांग्लादेश के लिए 250 बनाना भी काफी मुश्किल लग रहा है। हार्दिक पांड्या के छोटे होने के बाद आज शार्दुल ठाकुर को लंबी गेंदबाजी करनी पड़ी है और उसका फायदा हुआ है उन्होंने एक बेहतरीन विकेट लिया है।
शार्दुल ठाकुर ने तोहीद रिदोय को आउट किया। जिसका कैच शुभमन गिल ने लिया। शुभमन गिल (Shubman Gill) के कैच लपकने के बाद मैदान पर मौजूद सारा तेंदुलकर खुशी से उछल पड़ीं। आपको बता दे दोनों का नाम पिछले काफी समय से एकसाथ जोड़ा जा रहा है। शुभमन गिल के कैच पर उनका यह रिएक्शन सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।
— Pappu Plumber (@tappumessi) October 19, 2023
पुणे की मैदान पर भारत और बांग्लादेश के बीच खेले जा रहे हैं मुकाबले में बांग्लादेश ने अच्छी शुरुआत के बाद अपना मोमेंटम गंवा दिया है। एक समय 6:30 की रेट से बल्लेबाजी कर रही बांग्लादेश की टीम अब 5 से भी काम की रन रेट पर आ चुकी है। खबर लिखे जाने तक बांग्लादेश ने 44 ओवरों में 205 रन बना लिया है 6 विकेट के नुकसान पर क्रीज पर महमूदुल्लाह और नसुम अहमद बल्लेबाजी कर रहे हैं।
Join Mashal News – JSR WhatsApp Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!